Hero MotoCorp जनवरी 2021 से अपने टू-व्हीलर रेंज की कीमतों में करेगी वृद्धि

Hero Splendor

हीरो मोटोकॉर्प 1 जनवरी 2021 से अपनी लाइन-अप में शामिल मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है, जो कि 1,500 रूपए तक होगी

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी, 2021 से अपने उत्पाद रेंज की कीमतों में करीब 1,500 तक की बढ़ोतरी करेगी, जबकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने साल के पहले ही अपने पल्सर रेंज की सभी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है। इसके पीछे की वजह कंपनी की इनपुट लागत में वृद्धि होना बताया जा रहा है।

एक विनियामक फाइलिंग में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि कमोडिटी की लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए हम 1 जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेंगे। अलग-अलग मॉडलों के लिए वृद्धि अलग-अलग होगी और यह कितना होगा इसके बारे में जल्द ही डीलरों को सूचित किया जाएगा।

कंपनी ने आगे कहा कि स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक और कीमती धातुओं सहित स्पेक्ट्रम भर में कमोडिटी की लागत में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसलिए ग्राहकों पर बोझ को कम करने और हमारे मार्जिन को बचाने के उद्देश्य से प्रभाव को कम करना है। बता दें कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए वाहन निर्माताओं का अपने वाहनों की कीमतों में चक्रीय संशोधन आम बात है।

दूसरी ओर कंपनी के प्रोफिट की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प को 953.45 करोड़ रूपए का लाभ दर्ज हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 874.80 करोड़ का लाभ हुआ था, जो कि सालाना आधार पर 8.99 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह ऑपरेशन परिचालन से होने वाला राजस्व 9367.34 करोड़ रहा, जो कि एक साल पहले 7570.70 करोड़ था। यह सालाना आधार पर 23.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई से सितंबर 2020 के बीच 18.22 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि अकेले फेस्टिव सीजन सीजन में 14 लाख से भी ज्यादा यूनिट बाइक बेची गई है। कंपनी ने देश में लाकडाउन के बाद से ही हर महीने सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की है।

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की ओर से साल के अंत में सभी बीएस6 वाहनों की खरीद पर लाभ दिया जा रहा है। हालांकि यह दोपहिया वाहन निर्माता सभी वाहनों पर सीधे नकद छूट नहीं दे रहा है, लेकिन इनकी खरीद पर कुछ एक्सचेंज बोनेस, लॉयल्टी बोनेस जैसे कई लाभ दिए जा रहे हैं।