हीरो अपने ज़ूम स्कूटर लाइनअप में दो नए स्कूटर जोड़ने की योजना बना रही है, जिनमें ज़ूम 160 और ज़ूम 125R शामिल है
हीरो ने पिछले साल ही ज़ूम 110 को लॉन्च किया था और अब कंपनी की ओर से इसके लाइनअप में दो नए स्कूटरों ज़ूम 160 और ज़ूम 125R को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। दोनों ही स्कूटरों को EICMA 2023 में पेश किया जा चुका है। इसके बाद हाल ही में हुए हीरो वर्ल्ड कार्यक्रम में भी भारतीय बाजार के लिए इन्हें शोकेस किया गया था।
हीरो ज़ूम 160 अलग है और हमारा मानना है कि दमदार 160 सीसी इंजन के अलावा इसकी स्टाइलिंग इसकी बिक्री का बिंदु होगी। यह मैक्सी-स्कूटर और एडवेंचर डिज़ाइन संकेतों के बीच का मिश्रण है जो इसे अनोखा बनाता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह ज़ूम लाइनअप में प्रमुख मॉडल होगा, इसलिए बिना चाबी के इग्निशन, रिमोट सीट ओपनिंग के साथ फीचर-लिस्ट काफी लंबी होगी और यह हीरो की पेटेंट वाली i3s स्टॉप-स्टार्ट तकनीक के साथ भी आएगा।
ज़ूम 160 एक लिक्विड-कूल्ड, 156cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। ये पावरट्रेन 8000 आरपीएम पर 14 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। जब ये लॉन्च होगा तो ज़ूम 160 इस श्रेणी में उपलब्ध केवल दो स्कूटरों में से एक होगा जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा।
सस्पेंशन डिपार्टमेंट को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसे 14 इंच के पहियों के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसका वजन लगभग 141 किलोग्राम होगा, इसलिए यह अन्य मैक्सी स्कूटरों की तुलना में बड़ा और भारी होगा, जबकि इसका एकमात्र प्रतिद्वंद्वी यामाहा एरोक्स 155 होगा।
वहीं दूसरा स्कूटर ज़ूम 125R है और ये एक काफी पारंपरिक 125cc स्कूटर है। इसकी स्टाइलिंग ज़ूम 110 के डिज़ाइन का विकास है, हालांकि इसमें सिक्योंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर और पूरी तरह से डिजिटल डैश जैसे कुछ प्रीमियम टच मिलते हैं। डैश में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट सक्षम होते हैं।
ज़ूम 125R को पावर देने के लिए 124.6सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9.5 एचपी की पावर और 10.14 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। प्रतिस्पर्धी 125सीसी स्कूटर स्पेस में ज़ूम 125R लॉन्च के समय टीवीएस एनटॉर्क (84,636-1.05 लाख रुपये), सुजुकी एवेनिस (92,800 रुपये) और होंडा डियो 125 (83,400-91,300 रुपये) को टक्कर देगा।