फेस्टिव सीजन में Hero MotoCorp ने की 14 लाख यूनिट की रिटेल बिक्री

Hero-HF-Deluxe-Beats-Splendor-Plus

हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन में कुल मिलाकर 14 लाख यूनिट की बिक्री की है, नवम्बर माह के सभी आकड़े आने के बाद इसमें और भी वृद्धि देखे जानें की उम्मीद है

भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बीच हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने फेस्टिव सीजन में नया इतिहास रचा है और कंपनी ने केवल 32 दिनों में 14 लाख यूनिट की रिटेल बिक्री की है। कंपनी ने यह रिकॉर्ड नवरात्रि के पहले दिन से लेकर भाई दूज के दिन तक में बनाया है। इस तरह कंपनी ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस फेस्टिव सीजन में 98 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।

इस तरह हीरो मोटोक़ॉर्प ने फेस्टिवल सीज़न में स्प्लेंडर ने मोटरसाइकिल की रिटेल सेल्स की अगुवाई किया है और इसकी लाइनअप में एचएफ डीलक्स, 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर और प्रीमियम सेगमेंट में एक्सट्रीम 160 आर, और एक्सपल्स रेंज ने भीअच्छी बिक्री दर्ज की है। इसके अलावा डेस्टिनी और प्लेजर स्कूटरों ने भी दो अंकों की वृद्धि हासिल की है।

हीरो मोटोकॉर्प ने मई के शुरू में अपना संचालन और रिटेल बिक्री को फिर से शुरू किया था और इसके बाद मांग में मजबूत वृद्धि देखी है। हीरो की इस सफलता का श्रेय कंपनी के मजबूत डीलरशिप को दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने वाहनों की खरीद पर फेस्टिव सीजन में कई तरह के ऑफर की भी पेशकश की थी, जिसकी वजह से मांग में इजाफा देखा गया।

Hero HF Deluxe

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से अभी भी हीरो एचएफ डीलक्स की खरीद पर 1500 रुपये का नकद छूट दिया जा रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49950 रुपये है, इसे अभी 48,450 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस बाइक को 4999 रुपये की लो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं और इस पर 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर फाइनेंस भी मिल रहा है। इसके अलावा हीरो सुपर स्पलेंडर की खरीद पर कुल 3100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके पहले घरेलू निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अक्टूबर 2020 में रिकॉर्ड बिक्री की है, जिसके वजह से पिछले कई रिकॉर्ड टूट गए हैं। कंपनी ने अक्टूर 2020 में 8 लाख यूनिट की बिक्री का भी आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में कुल 8,06,848 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि अक्टूबर 2019 के कुल 514,509 यूनिट्स के मुकाबले करीब 35 फीसदी की वृद्धि है।

Hero-Splendor-Black-And-Accent-Edition-5

सितंबर 2020 में भी हीरो मोटोकॉर्प ने कुल मिलाकर 715,718 यूनिट बाइक की बिक्री की थी, जो कि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड था, लेकिन कंपनी ने अक्टूबर 2020 में यह रिकार्ड तोड़ने में कामयाब रही है। नवम्बर 2020 की बिक्री के आकड़ों के सामने आने के बाद कंपनी की बिक्री में और भी ज्यादा वृद्धि होने का अनुमान है।