
हीरो मोटोक़ॉर्प ने इस फेस्टिव सीजन में नए उत्पादों के लॉन्च के साथ भारत में स्कूटर बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बनाई है
देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बाद हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जबरदस्त रिकवरी दर्ज की और अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 5.44 लाख यूनिट से भी अधिक की खुदरा बिक्री की है। इस सेल्स के साथ मोटोक़ॉर्प बाजार में सबसे टॉप पर रही। हालांकि स्कूटर सेगमेंट की बिक्री बहुत ज्यादा उत्साहजनक नहीं रही।
हीरो मोटोक़ॉर्प ने अगस्त 2020 में में केवल 40 हज़ार स्कूटर्स ही बेच पाई, जो सालाना आधार पर 22.05 प्रतिशत की गिरावट थी। इसलिए हीरो भारत में अपने स्कूटर सेगमेंट की बिक्री बढाने के लिए इस फेस्टिव सीजन में एक नए स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।
वर्तमान में निर्माता के पास अपनी सीमा में चार स्कूटर हैं, जिसमें डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो एज 125, मेस्ट्रो एज 110, और प्लेजर + शामिल है। हालांकि कंपनी ने अपने आगामी स्कूटर (S) का विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प के पोर्टफोलियो में हीरो स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स बेस्ट सेलर मॉडल हैं। ये दोनों ही एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल हैं। साथ ही, हीरो की बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा ग्रामीण खरीदारों से आता है। इसलिए हीरो अपने ग्रामीण खरीददारों के लिए एक सस्ती और एंट्री लेवल के स्कूटर को पेश कर सकती है।
इसके अलावा इन दिनों 125cc स्कूटर सेगमेंट में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इसलिए इस सेगमेंट में निवेश करना लाभप्रद हो सकता है, जबकि इस बात की भी ज्यादा संभावना है कि हीरो मोटोकॉर्प निकट भविष्य में Duet/डेस्टिनी इलेक्ट्रिक के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक 2W सेगमेंट में प्रवेश कर सकता है।
इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प के एमडी पवन मुंजाल का कहना है कि हमने इस सेगमेंट में स्कूटर लॉन्च किये है और दिवाली के मौसम के करीब आप और भी लॉन्च देखेंगे। इस वक्त स्कूटर सेगमेंट में हमारी हिस्सेदारी 19 फीसदी है। हम उम्मीद करते हैं आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि होगी। इसके लिए कंपनी कुछ नए मॉडलों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
फिलहाल, होंडा एक्टिवा रेंज स्कूटर बाजार का नेतृत्व कर रहा है, जबकि टीवीएस जुपिटर भी रेस में शामिल है। हाल के दिनों में हीरो को चौथे स्थान पर विस्थापित करते हुए सुजुकी तीसरा स्थान लेने में सफल रही है। ऐसे में यह इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हीरो आगामी लॉन्च के साथ स्कूटर बाजार में अपनी स्थिति में सुधार कर पाता है या नहीं।