हीरो ने एक दिन में की 1 लाख से भी ज्यादा दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री

Hero Xtreme 160R

हीरो मोटोकॉर्प ने 9 अगस्त 2021 को अपनी 10वीं वर्षगांठ हीरो डे के रूप में मनाया और इस दिन ब्रांड ने भारत सहित दुनिया भर में 1 लाख से भी ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की

बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने 9 अगस्त 2021 को केवल एक दिन में 1 लाख से भी ज्यादा दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री की है। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि यह बिक्री उसके 10वें वर्षगांठ के दिन हुई है, जिसमें घरेलू बिक्री के साथ-साथ दुनिया भर के वैश्विक बाजारों में की गई बिक्री शामिल है।

कंपनी का कहना है कि यह बिक्री फेस्टिव सीजन में बेचे गए वाहनों को छोड़कर अपने आप में एक रिकार्ड है। इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और आफ्टर-सेल्स के प्रमुख नवीन चौहान ने कहा कि गैर फेस्टिव अवधि में एक ही दिन में की गई इस तरह की रिटेल बिक्री अभूतपूर्व है। हमने यह सफलता 9 अगस्त के दिन अपनी यात्रा के 10 साल पूरे होने वाले महत्वपूर्ण दिन पर हासिल की है।

नवीन चौहान ने आगे कहा कि हमारे खऱीददारों ने 9 अगस्त को हीरो डे मनाकर हम पर अपना विश्वास दोहराया है और बड़ी संख्या में हमारे उत्पाद रेंज को खरीदकर हमें एक ही दिन में इतनी रिटेल बिक्री कर यह रिकॉर्ड स्थापित करने में सक्षम बनाया है। उनके के अनुसार यह मांग कंपनी के रेंज के लिए रही, जिसमें स्कूटर से लेकर एंट्री लेवल और प्रीमियम रेंज वाली मोटरसाइकिल तीनों के लिए रही।

Hero Splendor Plus-2

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि 9 अगस्त के हीरो दिवस पर स्कूटरों की अपनी दैनिक औसत बिक्री से दोगुना रही, जिसमें हाल ही में लॉन्च की गई हीरो मेस्ट्रो एज 125, डेस्टिनी और प्लेजर 110 सहित स्कूटरों की भारी मांग रही। कंपनी का कहना है कि हमारी बिक्री में नई ग्लैमर, नया मैट शील्ड गोल्ड कलर स्प्लेंडर और हीरो एक्सट्रीम 160आर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बता दें कि हीरो ने जापान की मशहूर दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा के साथ संयुक्त उद्यम में अपने कारोबार का संचालन शुरू किया था, लेकिन दोनों ब्रांड ने 2010 में अलग होने का फैसला किया। हीरो ने 9 अगस्त 2011 के दिन लंदन में प्रतिष्ठित O2 एरिना में अपने नए ब्रांड पहचान का अनावरण किया था और तब से ही कंपनी 9 अगस्त को अपना वर्षगाठ मनाती है। इसी कड़ी में 9 अगस्त 2021 को कंपनी ने अपना 10वां वर्षगांठ मनाया है।

bs6-hero-pleasure

वर्तमान में देश में हीरो मोटोकॉर्प दोपहिया सेगमेंट की सबसे बड़ी खिलाड़ी है और कंपनी देश में 100 सीसी से लेकर 200 सीसी की रेंज में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक बड़ी सीरीज की पेशकश करती है, जिसनें सबसे प्रमुख रूप से मेस्ट्रो एज, डेस्टिनी, प्लेजर, एचएफ डीलक्स, स्पलेंडर, पैशन, ग्लैमर और एक्सट्रीम जैसे वाहन शामिल हैं। कंपनी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है।