हीरो मोटोकॉर्प हिमालयन के मुकाबले ला रही है नई एक्सपल्स 421, जानें क्या होगा खास

All-New Hero Xpulse 421

भारत में लॉन्च होने पर नई हीरो एक्सपल्स 421 रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और केटीएम 390 एडवेंचर R जैसी बाइक्स को टक्कर देगी

अन्य घरेलू निर्माता के समान रणनीति अपनाते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पोर्टफोलियो में उच्च क्षमता वाली बाइक जोड़ना शुरू कर दिया है। 2024 EICMA में दो नई क्वार्टर-लीटर बाइक का अनावरण किया गया, जिनमे Karizma XMR 250 और Xtreme 250R शामिल थी। वहीं हीरो ने आगामी एक्सपल्स 421 की एक झलक भी प्रदान की है।

डिज़ाइन स्केच के अनुसार हीरो एक्सपल्स 421 कॉन्सेप्ट एक नए डिज़ाइन एस्थेटिक के साथ बिल्कुल नए ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित प्रतीत होता है। इसका हाल ही में अनावरण किए गए एक्सपल्स 210 से कोई मेल नहीं है। एक्सपल्स 421 स्लिम बॉडी टाइप के साथ काफी लंबी दिखती है। यह पता चला है कि एक्सपल्स 421 कॉन्सेप्ट के विकास के दौरान डकार रैली सवारों के कई सुझावों पर विचार किया गया था।

एक्सपल्स 421 का प्रोडक्शन रेडी मॉडल डिजाइन स्केच में देखे गए कॉन्सेप्ट संस्करण से अलग दिखाई दे सकता है। एक्सपल्स 421 कॉन्सेप्ट की साइड प्रोफाइल में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा की झलक मिलती है, जिसे सबसे अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक माना जाता है। एक्सपल्स 421 में मिलने वाले संभावित फीचर्स में बड़ा विंडस्क्रीन, नक्कल गार्ड और एक बड़ा टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है।

Hero-Xpulse-400-spied.jpg

हीरो एक्सपल्स 421 एक बिल्कुल नए 421cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 40-45 बीएचपी के बीच पावर आउटपुट और 45 एनएम के आसपास पीक टॉर्क विकसित कर सकता है। इस इंजन को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

उम्मीद है कि हीरो मोटोकॉर्प अगले 18 महीनों में उत्पादन के लिए तैयार एक्सपल्स 421 को लॉन्च करेगा, जिससे पता चलता है कि यह भारतीय बाजार में 2026 से पहले लॉन्च नहीं होगी। हीरो एक्सपल्स 421 भारत में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर आर और आगामी टीवीएस एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ मुकाबला करेगी।

hero-xpulse-400-2

कंपनी का मानना ​​है कि एक्सपल्स 421 पूरी तरह से एक नया सेगमेंट बना सकती है। इसका अनावरण 2023 में होना था लेकिन कुछ यांत्रिक समस्याओं के कारण ऐसा नहीं हो सका। कंपनी निश्चित रूप से जल्द से जल्द अपनी प्रमुख एडवेंचर बाइक पेश करने के लिए उत्सुक होगी। यह सेगमेंट मजबूत रुचि दर्ज कर रहा है और इसमें विकास की क्षमता है।