हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतें बढ़ाई, देखें लिस्ट

Hero Xtreme 160R2

हीरो मोटोकॉर्प ने 2021 में अपनी सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में 1,900 रूपए तक की वृद्धि की है

भारत में कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनिय़ों ने अपनी लाइनअप के स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतों में वृद्धि की है, जिसकी पीछे की वजह बढ़ती इनपुट लागत और निर्माण लागत में वृद्धि है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भी अपने रेंज के स्कूटर और मोटराइकिल की कीमतों में वृद्धि की है।

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बढ़ाई गई कीमतें 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी हैं और स्कूटर और मोटरसाइकिल सभी को मिलाकर मॉडल के हिसाब से 1,900 रूपए तक की वृद्धि हुई है। कंपनी ने सबसे ज्यादा वृद्धि हीरो एक्सट्रीम 160R ( Xtreme 160R) के लिए 1,900 रुपये और हीरो एक्सपल्स 200 (Xpulse 200) के लिए 1,500 रुपये की है।

हीरो की लाइनअप में वर्तमान में केवल दो 125+ सीसी मोटरसाइकिल हैं, जिसमें ग्लैमर और पैशन शामिल हैं और इनकी कीमत  में 900 रूपए की वृद्धि हुई है। हालांकि ग्लैमर ब्लेज़ डिस्क वैरिएंट को छोड़कर सभी कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई है, जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली स्प्लेंडर रेंज (स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर आईस्मार्ट, और सुपर स्प्लेंडर) में 450 रूपए से लेकर 825 रूपए तक की वृद्धि हुई है।

Hero Super Splendor

Hero Motorcycles Price List – January 2021
Motorcycles New Price Old Price
Xpulse 200 Rs. 1,15,230 Rs. 1,13,730
Xtreme 160R Disc Brake Rs. 1,06,950 Rs. 1,05,050
Xtreme 160R Drum Brake Rs. 1,03,900 Rs. 1,02,000
Glamour Disc Brake Rs. 75,400 Rs. 74,500
Glamour Drum Brake Rs. 71,900 Rs. 71,000
Glamour Blaze Drum Brake Rs. 73,100 Rs. 72,200
Glamour Blaze Disc Brake Rs. 76,600 Rs. 76,600
Passion Pro Disc Rs. 69,600 Rs. 68,700
Passion Pro Drum Rs. 67,400 Rs. 66,500
Super Splendor Disc Rs. 73,400 Rs. 72,950
Super Splendor Drum Rs. 69,900 Rs. 69,450
Splendor iSmart Disc Rs. 68,700 Rs. 68,150
Splendor iSmart Drum Rs. 66,500 Rs. 65,950
Splendor Plus Black Accent Rs. 65,295 Rs. 64,470
Splendor Plus i3S Rs. 65,295 Rs. 64,470
Splendor Plus Self Start Rs. 64,085 Rs. 63,260
Splendor Plus Kick Start Rs. 61,785 Rs. 60,960
HF Deluxe i3S Black Rs. 60,225 Rs. 60,225
HF Deluxe i3S Rs. 61,225 Rs. 59,800
HF Deluxe Self Start Rs. 59,900 Rs. 58,600
HF Deluxe Kick Start Rs. 51,200 Rs. 49,950
HF Deluxe Spoke Wheels Rs. 50,200 Rs. 48,950

कंपनी ने हीरो HF डीलक्स की कीमतें भी 1,250 रूपए तक बढ़ाई है, जबकि अन्य वेरिएंट में I3S ब्लैक वैरिएंट को छोड़कर सभी पर 1,425 रूपए की वृद्धि लागू हुई है।

नए साल के साथ हीरो के स्कूटरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसमें डेस्टिनी 125 में वृद्धि देखी गई है, जहाँ ड्रम ब्रेक वैरिएंट में 650 रूपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट में 750 रूपए की वृद्धि हुई है। इसी तरह मेस्ट्रो एज 110 की कीमत में 500 रूपए की वृद्धि हुई है।

Hero Destini

Hero Scooters Price List – January 2021
Motorcycles New Price Old Price
Destini 125 Disc Rs. 70,450 Rs. 69,700
Destini 125 Drum Rs. 66,960 Rs. 66,310
Maestro 125 Stealth Rs. 72,950 Rs. 72,950
Maestro Edge 125 Disc Rs. 71,450 Rs. 71,450
Maestro Edge 125 Drum Rs. 69,250 Rs. 69,250
Maestro Edge 110 ZX Rs. 63,450 Rs. 62,950
Maestro Edge 110 VX Rs. 61,950 Rs. 61,450
Pleasure Plus ZX Platinum Rs. 61,950 Rs. 60,950
Pleasure Plus VX Rs. 59,950 Rs. 58,950
Pleasure Plus LX Rs. 57,300 Rs. 56,800

कंपनी ने प्लेजर प्लस की कीमत में भी संसोधन किया है और इस पर 500 रूपए से लेकर 1,000 तक की वृद्धि देखी गई है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि Maestro Edge 125 की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि इसे कुछ ही महीने पहले बीएस6 अवतार में पेश किया गया था।