नवंबर 2020 में Hero MotoCorp की घरेलू बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि

hero-destini-125

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2020 की बिक्री में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, हालांकि मासिक बिक्री के आंकड़ों में गिरावट देखी गई है

भारत का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) एक बार फिर से बेहद प्रभावशाली बिक्री के आंकड़े दर्ज करने में कामयाब रही है। कंपनी ने नवंबर 2020 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 5,75,957 यूनिट की बिक्री को दर्ज किया है. जो कि अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने सालाना आधार पर 13.83 प्रतिशत की वृद्धि की है।

इसके विपरीत पिछले वर्ष नवंबर 2019 में इसी अवधि के दौरान 5,05,994 यूनिट की बिक्री हुई थी। हालांकि मासिक बिक्री के आंकड़ों में तेज गिरावट आई है, क्योंकि अक्टूबर 2020 में हीरो की घरेलू बिक्री 7,91,137 यूनिट थी जिसमे 27.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि इसे एक संकेत भी माना जा रहा है कि हो सकता है कि पोस्ट-लॉकडाउन खरीदने की भीड़ खत्म हो गई है, और हीरो की बिक्री अब स्थिर हो रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने भी नवंबर 2020 में 15,134 यूनिट के निर्यात आंकड़ा दर्ज किया है, इस प्रकार कुल डिस्पैच आंकड़ा 5,91,091 यूनिट पर पहुंच गया है।

अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 15,711 यूनिट को निर्यात करने में कामयाबी हासिल की थी, जिसके परिणामस्वरूप 3.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि, नवंबर 2019 की तुलना में जब निर्यात के आंकड़े 10,781 इकाई पर दर्ज किए गए थे, यह 40.38 फीसदी की वृद्धि है।

बता दें कि वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान ग्रामीण खरीददार देते है, जो ज्यादातर कम क्षमता वाले या एंट्री लेवल की कम्यूटर मोटरसाइकिलों में रुचि रखती है। कंपनी की योजना अपने लाइनअप को और विस्तार करने की है, साथ ही अधिक प्रीमियम मोटरसाइकिलों को जोड़ते हुए, ज्यादातर शहरी युवाओं को आकर्षित करना है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में इस वक्त Xpulse 200, Xtreme 200S, और Xtreme 160R जैसी कई बाइक हैं जो  125cc से ऊपर की  मोटरसाइकिल हैं। Xpulse 200T और Xtreme 200R के जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी की ओर से 400-450cc एडवेंचर बाइक लाने के बारे में भी अटकलें हैं।