भारत में Hero Maestro Edge Stealth एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 72,950 रूपए

hero Maestro Edge 125 Stealth Edition 1

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इस नए एडिशन में रेग्यूलर मॉडल पर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि मैकेनिकल विभाग पहले की तरह ही है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारत में अपने स्कूटर Maestro Edge के एक नए लिमिडेट एडिशन को लॉन्च किया है, जिसे Hero Maestro Edge Stealth एडिशन नाम दिया गया है। इस नए मॉडल में रेगुलर मेस्ट्रो एज की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जबकि कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Maestro को पहली बार 2012 में भारत में लॉन्च किया था, और वर्तमान में यह 110cc और 125cc के साथ दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्कूटर का पहला यूनिट 8 एचपी की पावर और 8.75 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 9 एचपी की पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क देता है।

दोनों यूनिट CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं, और 125cc वेरिएंट में i3S तकनीक भी मिलती है, जो फ्यूल इकोनमी को बढ़ाने में मदद करता है। मेस्ट्रो एज स्टील्थ एडिशन 125cc मॉडल पर आधारित है, जिसमें रेग्युलर मॉडल की तरह ही स्पेसिफिकेशन हैं।

लिमिडेट एडिशन Hero Maestro में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (डिजिटल ट्रिप- और ओडोमीटर के साथ एनालॉग स्पीडो), साइड स्टैंड इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट्स, बाहरी फ्यूल-फिलर कैप, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और बूट लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

स्टेल्थ एडिशन वेरिएंट में मैट ग्रे कलर स्कीम है, जिसमें फॉक्स कार्बन-फाइबर स्ट्राइप्स, नए ग्राफिक्स और विनाइल में ’स्टील्थ’ बैजिंग है। सीट को एक ड्यूल बनावट डिजाइन मिलता है, जो काफी सुंदर दिखता है। इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स एंड आफ्टरसेल्स के प्रमुख नवीन चौहान ने कहा कि हम नई Maestro Edge Stealth के साथ अपने फेस्टिव अभियान को शुरू  करके खुश हैं। यह स्कूटर अपने सेगमेंट का एक स्टैंड-आउट उत्पाद है, हमारा स्कूटर ब्रांड मेस्ट्रो एज ग्राहकों के साथ अत्यधिक लोकप्रिय बना हुआ है।

कीमत की बात करें तो मेस्ट्रो  एज  स्टील्थ  की कीमत 72,950 रूपए है, जबकि रेग्यूलर मॉडल की कीमत 69,250 रूपए से लेकर 71,450 रूपए है। स्कूटर के साथ पेश किया गया नया पेंट स्कीम ज्यादा ग्राहकों को निश्चित रूप से आकर्षित करेगा और हीरो को इस त्योहारी सीजन में अपने स्कूटर की बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा।