भारत में हीरो मैस्ट्रो एज 110 स्कूटर को मिला एक नया कलर

Hero Maestro Edge 110

नए हीरो मैस्ट्रो एज 110 को केवल एक स्कारलेट रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि इसके इंजन व फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है

हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन 2021 को ध्यान में रखते हुए अपने प्रमुख स्कूटर मैस्ट्रो एज 110 के एक नए कलर वेरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने इस कलर को स्कारलेट रेड का नाम दिया है, जो कि तीन अलग-अलग कलर के मिश्रण के साथ आता है। वर्तमान में मैस्ट्रो एज 110 को तीन वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 65,900 रूपए से लेकर 68,500 रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।

इस तरह मैस्ट्रो एज 110 अब अपने नए स्कारलेट रेड कलर और मिडनाइट ब्लू जेडएक्स, सील सिल्वर जेडएक्स, 100 मिलियन स्पेशल एडिशन, पर्ल फैडलेस, व्हाइट कैंडी, ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक और टेक्नो ब्लू के साथ कुल मिलाकर 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है। कंपनी इस नए कलर के साथ फेस्टिव सीजन में ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करना चाहती है।

बता दें कि मैस्ट्रो एज 110 के फ्रंट में रेड एसेंट प्रमुखता से देखे जा सकते हैं, जबकि डार्क ब्राउन कलर को साइड और रियर बॉडी पैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर के साइड बॉडी पर ब्लू कलर की स्ट्रिप भी लगाई गई है। कहने की जरूरत नहीं है कि इसका नया कलर इसे यंग लुक देने में मदद करता है।

Hero Maestro Edge 110

मैस्ट्रो एज 110 में नए कलर के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है और फीचर्स के रूप में इसे इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय व्हील मिलते हैं। यह स्कूटर डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर से लैस है और इसके प्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर व कुल वजन 112 किलो है।

स्कूटर के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे पावर देने के लिए 110 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8.15 बीएचपी की पावर और 8.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। सस्पेंशन के लिए स्कूटर को फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ यूनिट स्विंग का इस्तेमाल किया गया है।

स्कूटर इसके दोनों सिरो पर अलॉय व्हील मिलता है। हालांकि फ्रंट व्हील का साइज 12 इंच है और रियर व्हील का साइज 10 इंच का है। स्कूटर को को कंट्रोल करने के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में एक अपनी प्रमुख बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर के स्टिल्थ एडिशन को भी लॉन्च किया है।