हीरो एचएफ 100 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hero-HF-100-front-three-quarter

भारत में हीरो एचएफ 100 का मुकाबला बजाज सीटी 100 से है, जबकि इसे बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस स्टार के मुकाबले भी खरीदा जा सकता है

देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपने लाइनअप में एक नई एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल जोड़ी है, जो कि हीरो एचएफ 100 है। यह हीरो के लाइनअप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसे मूलतः उन लोगों को ध्य़ान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जो कि कम कीमत में अच्छी बाइक चाहते हैं।

हीरो एचएफ 100 मूलरूप से कंपनी के टॉप सेलिंग मॉडल में से एक हीरो एचएफ डीलक्स का और भी किफायती मॉडल है, जो कि अपने साय़कल पार्ट, डिजाइन व इंजन एचएफ डीलक्स से साझा करता है। हालांकि सस्ता मॉडल होने के नाते कंपनी ने एचएफ 100 में डीलक्स के मुकाबले कुछ फीचर्स की कटौती की है।

हीरो एचएफ 100 का लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो एचएफ 100 को 17 अप्रैल 2021 को भारत में लॉन्च किया था, जो कि ब्रांड के लाइनअप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल देश में लागू हुए बीएस6 मानकों को भी पूरा करती है।

Hero-HF-100-side

हीरो एचएफ 100 की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो एचएफ 100 की कीमत 49,400 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की है, जो कि इसे ब्रांड के लाइनअप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनाता है। इसके विपरीत हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 51,700 रूपए से लेकर 60,775 रूपए तक है।

हीरो एचएफ 100 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो एचएफ 100 को पावर देने के लिए 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन एचएफ डीलक्स में भी ड्यूटी करता है और 8.02 पीएस की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस यूनिट को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hero-HF-100-rear-three-quarter

हीरो एचएफ 100 का आकार

हीरो एचएफ 100 मोटरसाइकिल 1965 मिमी लंबी, 720 मिमी चौड़ी, 1045 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1235 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिमी है। बाइक के सीट की ऊंचाई 805 मिमी है, जबकि इसका कुल वजन 110 किलो है। इसे 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिला है, जो एचएफ डीलक्स से 0.5 लीटर कम है।

हीरो एचएफ 100 के डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो एचएफ 100 का डिजाइन एचएफ डीलक्स से मिलता जुलता है, लेकिन लागत में कटौती करने के लिए थोड़ी बहुत कटौती की गई है। नई मोटरसाइकिल में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक स्टार्ट विकल्प नहीं मिलता है। बाइक को फीचर्स के रूप में हैलोजन हेडलाइट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, क्लॉक, ट्रिप मीटर, ट्रिप मीटर काउंट और पास लाइट स्विच मिलता है। पिलियन ग्रैब रेल भी ब्लैक कलर में मिलता है, जो कि एचएफ डीलक्स की तुलना में बहुत पतला है।

Hero HF100

हीरो एचएफ 100 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

इस एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल के दोनों व्हील्स पर 130 मिमी का ड्रम ब्रेक लगाया गया है और साथ ही इसे एक ब्लैक-आउट हैंडलबार मिलता है। बाइक में 18 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। सस्पेंशन में इसे फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 2 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

हीरो एचएफ 100 की माइलेज

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि हीरो एचएफ 100 का माइलेज एक लीटर में 70 किमी का है।

Hero HF100-2

हीरो एचएफ 100 के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में एचएफ 100 की निकटतम प्रतिद्वंद्वी बजाज सीटी 100 है, जबकि इसे बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस स्टार के मुकाबले भी खरीदा जा सकता है।