अक्टूबर 2020 में Hero Glamour की बिक्री में 91 फीसदी की वृद्धि

Hero Glamour Blaze edition

हीरो ग्लैमर भारत में 125 सीसी इंजन के साथ 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करती है

फेस्टिव सीजन बाइक की बिक्री के लिहाज से बेहतर रहा है और कंपनियां हेल्थ क्राइसिस से उबरकर अच्छी वृद्धि दर्ज कर रही है। अक्टूबर 2020 में होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, रॉयल एनफील्ड और यामाहा की भी बिक्री अच्छी हुई, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले निर्माता के रूप में उभरा है।

हीरो ने 2019 में इसी अवधि के दौरान 5,86,988 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि इस साल अक्टूबर 2020 में कुल 7,91,137 यूनिट की बिक्री हुई जो कि 34.8 प्रतिशत की भारी-भरकम वृद्धि रही। अक्टूबर 2020 में एंट्री लेवल की कम्यूटर रेंज की बाइक ने घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है और स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर और पैशन जैसे दोपहिया वाहन शीर्ष दस में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे।

अक्टूबर 2020 में हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) विशेष रूप से बाकी के मुकाबले आगे रही, क्योंकि अक्टूबर 2020 में देश भर में इस बाइक की 78,439 यूनिट बेची गई, जो कि 2019 के मुकाबले 91% की भारी वृद्धि है। इसके विपरीत कंपनी ने अक्टूबर 2019 की इसी अवधि में 40,896 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह अक्टूबर 2019 की तुलना में हीरो ने 37,543 अधिक Glamours बेची और इसने 5.55 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी का नेतृत्व किया है।

BS6 Hero Glamour

हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस6 ग्लैमर के साथ अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फेस्टिव सीजन में इसका एक नया वेरिएंट भी पेश किया, जिसे ग्लैमर ब्लेज़ एडिशन नाम दिया गया है, जिसका फायदा कंपनी को मिला। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन के केवल 32 दिनों में अपनी 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की है।

इस अवधि में हीरो ने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए मेस्ट्रो एज 125 स्टेल्थ, ग्लैमर ब्लेज़ एंड प्लेजर + प्लेटिनम को भी लॉन्च किया था। हीरो ग्लैमर ब्लेज़ की कीमत 72,200 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और इसे स्टैंडर्ड कम्यूटर बाइक की तुलना में दो नई सुविधाएँ प्राप्त हुई हैं, जिसमें नया मैट वर्नियर ग्रे कलर और एक यूएसबी चार्जर रहा है।

Glamour

हीरो ग्लैमर को पावर देने के लिए 125 सीसी FI इंजन मिला है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इस बाइक में आइडल स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो सेल तकनीक भी है।