हीरो ग्लैमर Xtec की जानकारी हुई लीक, जल्द होगी लॉन्च

Hero-Glamour-Xtec-12.jpg

हीरो ग्लैमर को जल्द ही एक नया संस्करण मिलने वाला है जिसमें नए पेंट विकल्पों के साथ कुछ नई सुविधाएं भी मिलेंगी

पिछले साल दिसंबर में देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने XTEC नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया था। इस नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि इसका इस्तेमाल हीरो की एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए किया जाएगा, लेकिन हाल ही में लीक हुई एक डिटेल की माने तो इसका इस्तेमाल हीरो की एक मौजूदा बाइक के लिए अलग तरह से इस्तेमाल किया गया है।

दरअसल कंपनी XTEC ब्रांडिंग का इस्तेमाल अपनी मौजूदा बाइक ग्लैमर के एक नए वेरिएंट के लिए कर रही है। इस वेरिएंट को मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर एन्हांसमेंट प्राप्त होगा। यहाँ इस बात की भी पूरी संभावना है कि यह नया मॉडल ग्लैमर का एक नया टॉप-स्पेक ट्रिम होगा। ग्राफिक्स अपडेट के अलावा ग्लैमर एक्सटेक के पावर स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

हीरो ग्लैमर XTEC में कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा डिजाइन में शायद ही कोई अपडेट है। बाइक को तीन नए रंग विकल्प मिलते हैं, जिनमें सभी डॉर्क कलर के थीम को अपनाते हैं और मैट कलर फिनिश में हैं। बाइक के कलर विकल्प में टेक्नो ब्लैक, ग्रे ब्लू और ग्रे रेड शामिल हैं। टेक्नो ब्लैक विकल्प में पैनल और व्हील रिम्स में एक व्हाइट स्ट्रिप है, जबकि ग्रे ब्लू और ग्रे रेड विकल्पों में क्रमशः ब्लू और रेड कलर की स्ट्रिप है, जो बाइक के ग्रे पैनल के साथ-साथ रिम्स पर समान कलर के साथ चलती हैं।

हीरो ग्लैमर XTEC को फीचर्स के रूप में एक नई एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और आरटीएमआई से आदि हैं। हीरो ग्लैमर XTEC को भी अन्य हीरो मोटरसाइकिलों की तरह i3s तकनीक के साथ पेश किया जाएगा।

हीरो की i3s तकनीक लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर बाइक के इंजन को बंद करने की अनुमति देता है। इसी तरह यह थ्रॉटल को खोलकर और क्लच लीवर को खींचकर इंजन को स्टार्ट करने में भी मदद करता है, जिससे बाइक के फ्यूल की बचत होती है।हालांकि मोटरसाइकिल में 124.7 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड पावरट्रेन का इस्तेमाल होना जारी रहेगा, जो कि 10.72 बीएचपी की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

मोटरसाइकिल का वजन 122 किलोग्राम है और इसकी प्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर की है। हीरो ग्लैमर को डायमंड-टाइप फ्रेम पर विकसित किया गया है जो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर से लैस की गई है। दोनों 18-इंच के व्हील को 130 मिमी ड्रम ब्रेक द्वारा द्वारा कंट्रोल किया जाता है जबकि एक विकल्प के रूप में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक उपलब्ध है।