हीरो ग्लैमर का एलईडी डीआरएल के साथ टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

updated hero glamour

अपडेटेड हीरो ग्लैमर जल्द ही एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगी

हीरो ग्लैमर हीरो मोटोकॉर्प की एक प्रमुख मोटरसाइकिल रही है और यह हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्पलेंडर प्लस, पैशन प्रो और एक्स्ट्रीम सीरीज की मोटरसाइकिलों के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो को विस्तार देती है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर के एक्सटेक वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है और अब एक बार फिर से कंपनी ने इसके एक अपडेटेड वर्जन का टीजर जारी किया है।

हीरो की ओर से जारी किए गए नए टीजर में हीरो ग्लैमर को H-शेप इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प के साथ दिखाया गया है, जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एच-आकार का एलईडी डीआरएल शामिल किया गया है, जो कि हेडलैम्प असेंबली का एक अभिन्न अंग है।

अपडेटेड ग्लैमर की हेडलाइट एक आल-एलईडी यूनिट है, जबकि साइड टर्न सिग्नल में ट्रेशिनल हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया जाएगा। टीजर में हीरो मोटोकॉर्प के नए उत्पाद का साइड व्यू भी है। यहाँ टैंक का सिल्हूट और आकार संकेत देता है कि यह वास्तव में हीरो ग्लैमर का एक अपडेट एडिशन है। साइड टर्न इंडिकेटर्स का डिज़ाइन भी उसी दिशा में इशारा करता है।

नए लॉन्च किए गए ग्लैमर एक्सटेक की तुलना में रेगुलर ग्लैमर का अपडेटेड अवतार थोड़ा अलग होगा। अपडेट वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन भी मिलेगा और डिज़ाइन परिवर्तनों के साथ यह फ्रेश दिखेगा। ग्लैमर एक्सटेक अपने सेगमेंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट के साथ आने वाली पहली मोटरसाइकिल है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 78,900 रुपए रखी गई है, जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपए है। इसकी तुलना में ग्लैमर का रेग्यूलर मॉडल 74,900 रूपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जो कि 80,500 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाता है। इस तरह अपडेट साथ बाइक की कीमत में 1,000-2,000 रुपए की वृद्धि होने की उम्मीद है।Hero-Glamour-Teaser-Silhoutteपावरट्रेन की बात करें तो हीरो ग्लैमर के अपडेटेड वर्जन के साथ मौजूदा इंजन को आगे बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में ग्लैमर 124.7 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से संचालित है, जो कि 10.87 एचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन हीरो के i3S इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से लैस है और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।