हीरो ग्लैमर 125 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hero-Glamour-2.jpg

हीरो ग्लैमर 125 को पावर देने के लिए 124.7 सीसी का एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 10.87 पीएस की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

हीरो मोटोकॉर्प केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। यह भारतीय ब्रांड लोगों की विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए कम्यूटर रेंज की मोटरसाइकिलों के साथ-साथ प्रीमियम रेंज वाली मोटरसाइकिलों की एक बड़ी सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें स्पलेंडर, एफएच, एक्सट्रीम और ग्लैमर जैसी कई मोटरसाइकिल शामिल हैं।

हीरो ग्लैमर 125 सीसी रेंज में आने वाली प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है। हीरो ग्लैमर 125 कंपनी के घरेलू लाइनअप में कम्यूटर रेंज की सबसे सुंदर दिखने वाली बाइक है, जो कि अपने आकर्षक लुक, कम कीमत और ज्यादा माइलेज के कारण युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य करती है।

हीरो ग्लैमर 125 का लॉन्च

हीरो ग्लैमर हीरो मोटोकॉर्प की शुरूआती मोटरसाइकिल में से एक रही है और इसे साल 2006 में हीरो होंडा ग्लैमर एफआई के रूप में लॉन्च किया गया था। हालांकि हीरो के 2014 में होंडा से अलग होने के बाद इस बाइक को नई पहचान मिली और 2014 में ही इसके रिफ्रेश अवतार को हीरो ग्लैमर और हीरो ग्लैमर एफआई के रूप में लॉन्च किया गया। वर्तमान में यह मोटरासाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है, जबकि बीएस6 ग्लैमर को 18 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था।

BS6 Hero Glamour

हीरो ग्लैमर 125 की कीमत

हीरो ग्लैमर 125 को ड्रम और डिस्क के साथ 6 अलग-अलग वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर के 100 मिलियन एडिशन को भी पेश किया था। ग्लैमर रेंज की कीमत 73,200 रुपए से शुरू होती है जो 78,500 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-सोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

हीरो ग्लैमर 125 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो ग्लैमर को पावर देने के लिए 124.7 सीसी का एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7500 आरपीएम पर 10.87 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

Hero Glamour

 

बीएस6 ग्लैमर में आई3एस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में मदद करती है। बाइक में वेट मल्टीप्लेट क्लच भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि य़ह मोटरसाइकिल 64.10 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि इसकी अधिकतम गति 90.86 किमी प्रति घंटे की है।

हीरो ग्लैमर 125 का आकार

हीरो ग्लैमर 125 की लंबाई 2,051 मिमी, चौड़ाई 720 मिमी, ऊंचाई 1,074 मिमी और व्हीलबेस 1,273 मिमी का है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेन्स 180 मिमी का है, जबकि कुल वजन 123 किलो है। हीरो ग्लैमर के फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर की है।

हीरो ग्लैमर 125 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो ग्लैमर न केवल हीरो मोटोकॉर्प के कम्यूटर रेंज की सबसे सुंदर दिखने वाली बाइक है, बल्कि इसका स्टाइल इस सेगमेंट में भी काफी अच्छा है। बाइक में दिए गए नए 5-स्पोक अलॉय इसे और भी आकर्षक बनाने में मदद करते हैं। हीरो ग्लैमर को स्पोर्ट्स रेड, रेडिएंट रेड, टेक्नो ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और 100 मिलियन एडिशन के साथ पाँच कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

Hero Glamour-3

हीरो ग्लैमर को फीचर्स के रूप में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, आई3एस टेक्नोलॉजी, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, पास स्विच और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर आदि दिए गए हैं।

हीरो ग्लैमर 125 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

हीरो की इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट और रियर में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि डिस्क वेरिएंट में फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। मोटरसाइकिल 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टॉयर पर सवारी करती है।

Hero Glamour Blaze edition

हीरो ग्लैमर 125 के प्रतिद्वंदी

भारत में हीरो ग्लैमर 125 का मुकाबला मुख्य रूप से बजाज पल्सर 125, होंडा एसपी 125, होंडा शाइन और हीरो सुपर स्पलेंडर जैसी मोटरसाइकिलों से है।