भारत में Hero Glamour 100 Million Edition हुई लॉन्च, कीमत 73,700 रूपए

Hero Glamour 100 Million edition

हीरो ग्लैमर 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल को विशेष रूप से कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं, लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में 100 मिलियन दोपहिया वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार किया है और कंपनी ने इस अवसर को खास बनाने के लिए भारत में अपने सभी लोकप्रिय और टॉप सेलिंग मॉडलों के 100 मिलियन एडिशन (Hero 100 Million Edition) को पेश करने का कार्य कर रही है, जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों शामिल हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने लोकप्रिय मॉडल हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R), हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) और हीरो पैसन प्रो (Hero Passion Pro) के साथ-साथ स्कूटर सेगमेंट में हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) और हीरो मैस्ट्रो एज 110 (Hero Maestro Edge 110) के भी 100 मिलियन एडिशन को भी लॉन्च किया है।

इसी कड़ी में अब हीरो ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर के 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन (Hero Glamour 100 Million Edition) को भी मार्केट में उतार दिया है। खरीददारों के लिए यह 100 मिलियन स्पेशल एडिशन ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, ड्रम ब्रेक की कीमत 73,700 रुपए तय की गई है, जबकि डिस्क ब्रेक की कीमत 77,200 रूपए (एक्स-शोरूम) है।

Hero Glamour 100 Million edition 2

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 100 मिलियन एडिशन मॉडल में किए गए बदलावों की बात करें तो इसमें केवल डुअल-टोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है और इसे भी अन्य मॉडलों की तरह ही डुअल-टोन पेंट स्कीम मिल रहा है, जो कि इसके लुक को काफी आकर्षक बनाता है।

बाइक के हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक और रियर पैनल पर एक चेकर्ड फ्लैग डिजाइन दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल के स्टाइल और फीचर्स को बरकरार रखा गया है। बाइक को हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-सेल फ़ंक्शन, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील पहले की तरह ही मिलते रहेंगे।

हीरो ग्लैमर के इस स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा अन्य कोई अपडेट नहीं है और इसमें 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।