हीरो एक्सट्रीम 160R 2V बाइक 163.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है और इसमें सेगमेंट में पहला ड्रैग रेस टाइमर मिलता है
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मौजूदा स्ट्रीट नेकेड बाइक का नया वर्जन लॉन्च करके त्योहारी माहौल में चार चांद लगा दिए हैं। हीरो एक्सट्रीम 160R 2V 2024 एडिशन केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी कीमत 1,11,111 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और पुराने मॉडल के मुकाबले यह 10,000 हजार रुपये कम है। इंडियन मार्केट में यह मुख्य रूप से अपाचे RTR 160 2V, यामाहा FZ और बजाज पल्सर N160 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
2024 एडिशन स्टील्थ ब्लैक रंग के साथ एकमात्र वेरिएंट में आती है। यह अपने एडवांस इक्विपमेंट और नवीनतम कनेक्टिविटी के साथ भारत में खरीदारों के युवा और अधिक तकनीक-प्रेमी वर्ग को लक्षित कर सकती है। हीरो के लाइनअप में, Xtreme 160R 2V 2024 एडिशन को 2024 Xtreme 160R 4V के नीचे रखा गया है, जिसे कुछ महीने पहले जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। जहाँ तक स्टाइलिंग की बात है, तो हम रेड एक्सेंट के साथ मैट ब्लैक शेड देख सकते हैं। Xtreme 160R 2V में मामूली बदलाव हुए हैं, जिसमें कीमत में कटौती के साथ अपडेटेड एच-आकार की टेल लाइट, एक सपाट पिलियन सीट और ड्रैग रेस टाइमर शामिल है।
हीरो एक्सट्रीम 160R 2वी 2024 एडिशन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 163.2 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसमें XSens तकनीक और एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 पीएस की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14 एनएम का पीक टॉर्क देता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन 2.0 में आगे की तरफ 100/80-17 टायर और पीछे की तरफ 130/70-R17 टायर लगे हैं। इसमें 12 लीटर का टैंक है और इसका कुल वजन 139.5 किलोग्राम है। इसका हल्का वजन इसकी मुख्य खूबी है और यह विभिन्न इलाकों में आसानी से चलने का वादा करता है। इसमें आगे की तरफ 37 मिमी का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक है।
ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 276 मिमी पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी पेटल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल-चैनल एबीएस को स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया गया है। Xtreme 160R 2V 2024 एडिशन की अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में ड्रैग रेस टाइमर शामिल है, जिसे कंपनी अपनी खूबियों में से एक बताती है।
ज्यादा बजट वाले खरीदार एक्सट्रीम 160आर 4वी 2024 एडिशन का विकल्प चुन सकते हैं, जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें गोल्डन यूएसडी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट, बेहतर प्रदर्शन मिलता है।