अक्टूबर 2020 में Hero Destini 125 की बिक्री में 158% की वृद्धि

hero destini 1

हीरो डेस्टिनी 125 की अक्टूबर 2020 में कुल 26,714 यूनिट को बेचा गया, जो कि कंपनी की लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भारत में सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, लेकिन कंपनी की सफलता काफी हद तक इसके एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिलों से आती है। कंपनी के स्कूटर की बिक्री खासकर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) और टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) जैसे मार्केट लीडर के मुकाबले बहुत कम है।

हालांकि अब स्थिति में बदलाव होता नजर आ रहा है और कंपनी के स्कूटर भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, जिसके तहत अक्टूबर 2020 में हीरो डेस्टिनी 125 में कुल 26,714 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है, जो कि सालाना आधार पर करीब 158 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी ने एक साल पहले समान अवधि में यानि अक्टूबर 2019 में इस स्कूटर की 10,371 यूनिट्स की कुल बिक्री की थी। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिलों के साथ काफी सफलता का आनंद लिया है, जिसमें स्प्लेंडर सीरीज, एचएफ डीलक्स और यहां तक ​​कि ग्लैमर और पैशन भी शामिल है।

Hero Destini

हालाँकि कंपनी को अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर के साथ उतनी सफलता नहीं मिली है, जितने की उम्मीद लगाई जा रही थी। पर फेस्टिव सीजन की बिक्री को देखते हुए यह माना जा सकता है कि स्कूटर सेगमेंट की बिक्री में सुधार आय़ा है। हीरो डेस्टिनी LX और VX के दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 66,310 रूपए और 69,700 रूपए है।

हालांकि डेस्टिनी 125 ने भले ही सकारात्मक बिक्री वृद्धि दिखाई है, लेकिन इस सेगमेंट में यह अभी भी अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कम है। इस सेगमेंट में होंडा एक्टिवा स्कूटर नेतृत्व करती है और अक्टूबर 2020 में इसकी 2.39 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हुई हैं। लिस्ट में दूसरा स्थान टीवीएस ज्यूपिटर को मिला है।

jupiter vs activa base3

हीरो डेस्टिनी को पावर देने के लिए 124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह स्कूटर सीवीटी के साथ आता है। स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज के लिए डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग स्पीडो), 10-इंच के अलॉय व्हील, और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कई सारे फीचर्स हैं।