दिल्ली में ग्रैंड आई10 निओस भारी बारिश के कारण जमीन में धंसी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 में भारी बारिश के कारण सड़क पर चल रही हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अचानक जमीन में समा गई

राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक देने के साथ ही लोगों की समस्याओं को बढ़ा दिया है और राजधानी के आईटीओ, मुथरा रोड, नरेला-लामपुर अंडरपास, रिंग रोड, प्रगति मैदान के पास के इलाके, पालम, किरारी, रोहतक रोड, धौला कुआं, किशनगंज रेल अंडर ब्रिज, कापसहेड़ा अंडरपास, आजादपुर, कंझावाला-जौंटी रोड, विकास मार्ग, गीता कॉलोनी और रामदेव चौक नरेला आदि जगहों पर जलभराव की समस्या बन गई है।

दिल्ली से सटे गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे एनसीआर के कई इलाके भी इस समस्या से दो चार हो रहे हैं और लोगों को जलभराव के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में दिल्ली के बाहरी इलाके द्वारका से भारी बारिश के कारण एक हैरान करने वाला वीडियो आया है। दरअसल यहाँ भारी बारिश के कारण सड़क धसने से एक कार के उसमें समा जानें का वीडियो सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो द्वारका के सेक्टर 18 का है और यह कार मूलतः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस है। खबरों के मुताबिक यह कार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अश्वनी की है, जो कि द्वारका से अपने एक दोस्त से मिलकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच द्वारका सेक्टर 18 में उनकी गाड़ी अचानक से जमीन में धंस गई। हालांकि इस हादसे में कार चालक को कोई चोट नहीं आई है।

हादसे के दौरान अश्वनी अपने कार में अकेले थे और किसी तरह से वे अपने गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे। अश्वनी ट्रैफिक पुलिस में पटेल नगर सर्किल में तैनात है और हादसे के बाद जमीन में धंसी हुई कार को निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन को बुलाया गया। हादसे के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा, लेकिन कार के बाहर निकलने के बाद ट्रैफिक दोबारा सुचारू रुप से शुरू हो सका।

बता दें कि हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक है, जो कि देश में काफी लोकप्रिय है। खरीददारों के लिए यह कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। हुंडई के इस कार के बेस ऐरा वेरिएंट की कीमत 5.23 लाख रूपए है, जो कि टॉप DSL Asta वेरिंएंट के लिए 8.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

hyundai grand i10 Nios-6

पावर देने के लिए हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है, जिसमें पहला इंजन 83 पीएस की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 100 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं डीजल इंजन 75 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित है। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 1.2-लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है, साथ ही यह सीएनजी में भी उपलब्ध है।

फीचर्स के रूप में ग्रैंड आई10 निओस को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, की-लेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस आदि मिलते हैं।