इस महीने Honda कारों पर पाएं 90,000 रुपये तक की छूट – City, Elevate, City e:HEV

Honda Elevate
Pic Source: Ashvin Raj

मार्च 2025 में Honda City के पेट्रोल वेरिएंट पर 73,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि हाइब्रिड वर्जन पर 90,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है

होंडा कार्स इंडिया मार्च 2025 के महीने में चुनिंदा मॉडलों पर सीमित समय के लिए छूट दे रही है, जिससे खरीदारों को कुछ ठोस बचत मिल रही है। तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज ने पिछले साल के अंत में अपनी शुरुआत की थी, जिसमें अंदर और बाहर कई अपडेट किए गए थे। इस महीने होंडा अमेज की खरीद पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।

इस बीच, होंडा सिटी के पेट्रोल वेरिएंट पर 73,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि हाइब्रिड वर्जन पर 90,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। वहीं एलिवेट CVT के टॉप-एंड ZX ट्रिम पर सबसे ज्यादा 86,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि SV, V और VX वेरिएंट इस महीने 71,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। दूसरी ओर एपेक्स एडिशन पर 46,000 रुपये की छूट मिल रही है।

होंडा एलिवेट MT पर भी आकर्षक ऑफर हैं, जिसमें ZX ट्रिम पर 66,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। SV, V और VX वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि एपेक्स एडिशन पर 45,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। ये डील सीमित समय के लिए भारत भर में होंडा डीलरशिप पर उपलब्ध हैं, जिन पर नियम और शर्तें लागू हैं।

honda city Apex edition 1

जापानी ऑटो दिग्गज ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए भारत में ADAS से लैस कारों की 50,000 से अधिक बिक्री की है। ब्रांड ने 2022 में सिटी हाइब्रिड के साथ भारतीय बाजार में ADAS तकनीक पेश की थी, इसके बाद मार्च 2023 में सिटी पेट्रोल वेरिएंट और सितंबर 2023 में एलिवेट पेश की गई।

हाल ही में दिसंबर 2024 में अमेज में यह सुविधा जोड़ी गई, जिससे तीसरी पीढ़ी की अमेज देश में सबसे सस्ती ADAS से लैस कार बन गई। ADAS से लैस मॉडल ने सिटी की बिक्री का 95 प्रतिशत, एलिवेट की बिक्री का 60 प्रतिशत और अमेज की बिक्री का 30 प्रतिशत हिस्सा लिया। कंपनी भारत में मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल में ADAS पेश करने वाली पहली कंपनी भी थी, जिसकी शुरुआत 2023 में सिटी से हुई थी।

New Honda Amaze
Pic Source: Riyas Aadhil

वर्तमान में ADAS सिटी के V, VX और ZX ट्रिम्स, एलीवेट के ZX ट्रिम और अमेज के ZX वेरिएंट में MT और CVT दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। सिटी हाइब्रिड में ADAS को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में पेश किया गया है।