मार्च 2025 में MG कारों पर पाएं 5.50 लाख रुपये तक की छूट – Gloster, Comet, Hector

MG hector Blackstorm-12

MG मार्च 2025 में Comet ईवी, ZS ईवी, Hector, Gloster और Astor के चुनिंदा मॉडलों पर 5.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है

MG मोटर इंडिया मार्च 2025 के महीने में अपने लाइनअप पर बड़ी छूट देने रही है, जिससे खरीदार चुनिंदा मॉडलों पर 5.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकेंगे। ये लाभ विभिन्न श्रेणियों में 2024 और 2025 स्टॉक पर लागू होते हैं। एमजी ग्लॉस्टर पर सबसे अधिक छूट है जबकि हेक्टर, एस्टर और कॉमेट ईवी भी पर्याप्त छूट के साथ उपलब्ध हैं।

MG Comet EV के 2024 मॉडल पर अधिकतम 45,000 रुपये की छूट मिल रही है। कुल छूट में 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सक्लूसिव ट्रिम के लिए 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। वहीं 2025 संस्करण में Excite FC और Exclusive FC ट्रिम के लिए 40,000 रुपये तक की कम छूट मिलती है।

MG Astor के 2024 मॉडल पर 1.45 लाख रुपये तक छूट मिलती है। सबसे ज़्यादा छूट टर्बो पेट्रोल सेवी प्रो वेरिएंट पर लागू होती है, जहाँ खरीदारों को 75,000 रुपये का नकद लाभ, 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का लॉयल्टी ऑफ़र और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलता है। वहीं 2025 मॉडल पर छूट कम है, जो चुनिंदा ट्रिम्स पर 70,000 रुपये तक जाता है।

2024 MG Astor-6

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के 2024 स्टॉक पर 2.20 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। डीजल वेरिएंट पर सबसे ज़्यादा छूट मिलती है, जहाँ नकद लाभ 1.50 लाख रुपये तक पहुँच जाता है। एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ समग्र बचत को और बढ़ाते हैं। नवीनतम 2025 स्टॉक पर 70,000 रुपये का लाभ मिलता है।

इस महीने एमजी ग्लॉस्टर सबसे बड़ी छूट के साथ बेची जा रही है, जो 2024 स्टॉक पर 5.50 लाख रुपये तक पहुंच गई है। कुल बचत 4.50 लाख रुपये के नकद ऑफर और अतिरिक्त 1 लाख रुपये के एक्सचेंज बोनस से होती है। वहीं 2025 स्टॉक पर भी भारी छूट मिलती है, लेकिन यह 4 लाख रुपये तक सीमित है, जिसमें 3.50 लाख रुपये नकद ऑफर और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

mg gloster snowstorm

वहीं एमजी ZS EV एक्जीक्यूटिव ट्रिम 2.05 लाख रुपये तक के कुल लाभ के साथ उपलब्ध है, जबकि बाकी रेंज पर यह छूट 1.35 लाख रुपये तक है। ये छूट ऑफ़र सीमित समय के लिए वैध हैं और डीलरशिप और स्थान के साथ-साथ स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर अलग हो सकते हैं।