दीवाली के बाद भी इन 7 बाइक्स की खरीद पर पाएं 43000 रूपए तक की छूट

hero hf deluxe

दीवाली बीत जाने के बाद भी कई बाइक कंपनियां अपने वाहनों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही हैं, यहां इन्हीं के बारे में बताया जा रहा है

आपमें से कई ऐसे लोग होंगे, जो दीवाली बीत जाने के बाद भी बाइक खरीदने की सोच रहे होंगे या खरीदने से चुक गए होंगे। आपमें से कई ऐसे भी लोग होंगे, जो यह भी सोच रहे होंगे कि अब तो दीवाली निकल गई शायद बाइक की खरीद पर छूट न मिल रही हो, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके बाद भी कई कंपनियां अपनी बाइक्स की खरीद पर छूट की पेशकश रही हैं, हम इस लेख में इन्हीं 7 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैः

1. बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110)

Bajaj Platina

भारत में बजाज प्लेटिना 110 की खरीद पर 2800 रुपये तक की नकद छूट बजाज ऑटो की ओर से दिया जा रहा है, जबकि खरीददार इसे 7226 रुपये की आकर्षक डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। इस बाइक पर खरीद पर 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर फाइनेंस भी दिया जा रहा है।

2. हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

Hero HF Deluxe

 

हीरो एचएफ डीलक्स की खरीद पर 1500 रुपये का नकद छूट दिया जा रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49950 रुपये है, इसे अभी 48,450 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस बाइक को 4999 रुपये की लो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं और इस पर 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर फाइनेंस भी मिल रहा है।

3. हीरो सुपर स्पलेंडर (Hero Super Splendor)

Hero Super Splendor

हीरो सुपर स्पलेंडर की खरीद पर कुल 3100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 2100 रुपये का कैश डिस्काउंट और 1000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप-अप शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक इस बाइक को 4999 रुपये की शुरुआती डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं और इसे 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है।

4. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट को 11,111 रुपये की डाउन पेमेंट में खरीदा जा सकता है। इस पर 100 फीसदी लोन की सुविधा दी जा रही है, जबकि इसे 1,555 रुपये की मासिक EMI पर घर ले जाया जा सकता है। डीलरशिप लेवल पर पर भी इस मोटरसाइकिल पर कई उपहार दिए जा रहे हैं।

5. बजाज पल्सर 125 सीरीज (Bajaj Pulsar 125)

Bajaj Pulsar 125

बजाज पल्सर 125 सीरीज में Pulsar 125 Neon और Pulsar 125 Split Seat दो मॉडल शामिल हैं और इस पर 3000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ग्राहक इन मोटरसाइकिलों को 8580 रुपये की आकर्षक डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा सभी पल्सर मॉडल्स के फाइनेंस पर 12000 रुपये तक बचत की जा सकती है।

6. हीरो एक्सट्रीम 160 आर (Hero Xtreme 160R)

Hero Xtreme 160R

हीरो एक्सट्रीम 160 आर की खरीद पर 7000 रुपये का डिस्काउंट है, जिसमें कैश बेनिफिट के तहत इस पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप-अप बेनिफिट, 2000 रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप बेनिफिट और 2000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बाइक की शोरूम कीमत 1,02,000 रुपये है, लेकिन इस त्योहार ग्राहक इसे 95,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक इस बाइक को 11,999 रुपये की शुरुआतीलो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं और 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर फाइनेंस मिल रहा है।

7. होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’Ness CB 350)

Honda H'ness CB 3502

रेट्रो लुक वाली होंडा हाइनेस सीबी350 की खरीद पर 43,000 रुपये तक की बचत किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक का फाइनेंस मिल रहा है। इसके लिए खरीरदारों को 5.6 फीसदी की ब्याज दर देना होगा, जबकि फाइनेंस स्कीम के जरिए ग्राहक 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बाइक को 4,999 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ले जाया सकता है।