Benelli Imperiale 400 की खरीद पर पाएं 12,000 रूपए तक का लाभ

Benelli Imperiale-2

बेनेली इंडिया ने देश में बेची जाने वाली Imperiale 400 मोटरसाइकिल के लिए साल के अंत में छूट की पेशकश की है

बेनेली इंडिया (Benelli India) के भारतीय पोर्टफोलियो में बेनेली Imperiale 400 (Benelli Imperiale 400) है जिसे BS6 अपडेट मिला है और कंपनी इस रेट्रो बाइक की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। दरअसल बेनेली की इस बाइक की खरीद पर खरीददार करीब 12,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इतना ही कंपनी ने आकर्षक ईएमआई और फाइनेंस स्कीम की भी पेशकश की है, जिसके तहत खरीददार बेनेली Imperiale 400 को 4,999 रुपये की कम ईएमआई में अपने घर ला सकते हैं, जबकि इसके साथ बाइक की कीमत के 85 फीसदी फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है, जो कि इसकी खरीद को आसान बना रहा है।

इसके अलावा ग्राहक केवल 6,000 रुपये बुकिंग राशि के साथ बाइक बुक कर सकते हैं। वर्तमान में भारत में Benelli Imperiale 400 की कीमतें 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। ऐसे में अगर खरीददार सभी औपचारिकताएं व नियम पूरा कर लेंते हैं, तो कंपनी एक सप्ताह से भी कम समय में इस बाइक को खरीददार को डिलिवरी करने का भी वादा करती है।

Benelli Imperiale

इतना ही नहीं कंपनी बेनेली Imperiale 400 की खरीद पर तीन साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी प्रदान करता है, जबकि बाइक पर दो साल की मानार्थ सेवा भी प्रदान की जाती है। बेनेली इंडिया बाइक के साथ तीसरे वर्ष के वार्षिक रखरखाव अनुबंध के साथ-साथ 24×7 आरएसए प्रदान करती है।

इस बाइक को पावर देने के लिए सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड 374cc इंजन मिला है, जो कि 21 HP की पावर और 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बेनेली इस इंजन के साथ केवल एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर प्रदान करता है और इसमें वन-टच ऑपरेशन है।

कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज 30 किमी प्रति लीटर और अधिकतम स्पीड 135 किमी प्रति घंटा है। तेज स्पीड के बाद भी इस बाइक में किसी तरह का कंपन नहीं देखा जाता है, जबकि गियरशूट भी काफी हद तक सुचारू हैं जबकि इंजन क्रियात्मक है। स्टैंडर्ड के तौर पर इसके साथ डुअल-चैनल ABS ऑफर की भी पेशकश की जा रही है।