दीवाली 2020 में Datsun कारों की खरीद पर पाएं 47,500 तक की छूट

2020 Datsun Redigo facelift2

यहां नवम्बर 2020 में डैटसन कारों पर मिल रही छूट के बारे में बताया जा रहा है, जिस पर दीवाली 2020 में अलग से छूट दी जा रही है

दीवाली नजदीक है और तमाम कंपनियों अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर की पेशकश कर रही हैं, जिसके नकद छूट से लेकर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और अन्य लाभ तक शामिल है। इसी कड़ी में डैटसन भी अपने रेंज की कई कारों पर इस फेस्टिव सीजन में खरीददारों को आकर्षित करने के लिए छूट की पेशकश कर रही है।

ऐसे में अगर आप दीवाली पर डैटसन कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि डैटसन इस दिवाली के दौरान कुछ आकर्षक छूट दे रही है, ताकि फेस्टिव सीजन में खरीददारों को आकर्षित किया जा सके। यहां आपको नवम्बर 2020 में डैटसन कारों की खरीद पर मिल रहे लाख के बारे में बताया जा रहा हैः

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi-Go)

रेडी-गो डैटसन की एंट्री-लेवल हैचबैक कार है और इसे समय कुल मिलाकर 34,500 तक के छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसके तहत 7,500 का फेस्टिव बोनस, 5,000 तक का कैश डिस्काउंट और 5,000 तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। इसके अलसावा अगर आपके पास बदलने के लिए पुरानी कार है तो आप 15,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।

2020 Datsun Redigo facelift1

डैटसन गो (Datsun Go)

डैटसन अपने हैचबैक गो की खरीद पर 47,500 तक का बड़ा लाभ दे रही है, जिसके तहत 7,500 का फेस्टिव बोनस, 20,000 की नकद छूट और 20,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता हैं। इसके अलावा इस स्कीम के तहत आप पुरानी गाड़ी को नई डैटसन गो कार से भी बदल सकते हैं, जिसपर लाभ मिलना तय है।

bs6 datsun go

डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)

हाल ही में डैटसन ने भारत अपनी 7-सीटर कार डैटसन गो प्लस के बीएस6 एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। य़ह कार भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी है। ऐसे में अगर आप इस महीने गो प्लस 7-सीटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस पर आप करीब 42,500 तक की बचत कर सकते हैं।

BS6 DATSUN GO PLUS

इस ऑफर के तहत कार पर खरीददारों को 7,500 का फेस्टिव बोनस, 15,000 की नकद छूट और 20,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यहां ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि कंपनी की ओर से दिया जा रहा फेस्टिव छूट केवल 15 नवंबर तक लागू है, जबकि अन्य बेनिफिट का लाभ 30 नवंबर तक उठाया जा सकता है।