Hero Splendor, Super और iSmart की खरीद पर पाएं 12,000 तक का कैशबैक

Hero Splendor

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दिया जा रहा कैशबैक ऑफर केवल चुनिंदा बैंकों के ईएमआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर लागू है, जिस पर अलग-अलग नियम और शर्तें हो सकती हैं

भारत में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) न केवल सबसे लोकप्रिय नाम है बल्कि बिक्री की लिस्ट में इसका स्थान पहले नंबर पर होता है। स्पलेंडर सीरीज में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भारत में तीन मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है, जिसमें हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor)और स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor Ismart) शामिल है।

हीरो मोटोकॉर्प अब अपने इन तीनों दिग्गज मॉडलों की खरीद पर नए आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत हीरो स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर की खरीद पर चालू एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस ऑफर के तहत 2000 तक की बचत कर सकते हैं, जबकि 12,000 तक का कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है।

हालांकि यह कैशबैक ऑफर केवल चुनिंदा बैंकों के ईएमआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर लागू है। इसके अलावा इसी तरह का ऑफर  हीरो Xpulse 200 और स्कूटर के पूरी रेंज के साथ पेश कर रही है, जिसमें मेस्ट्रो एज 110, मेस्ट्रो एज 125, डेस्टिनी 125 और प्लेजर प्लस आदि शामिल हैं। हालांकि इनपर अलग-अलग नियम और शर्तें हो सकती हैं, इसलिए सटीक जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर संपर्क किया जा सकता है।

Hero Super Splendor

बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस वर्तमान में स्पलेंडर सीरीज की सबसे पेशकश है, जिसकी कीमत किक स्टार्ट वेरिएंट के लिए 61,785 रूपए, सेल्फ स्टार्ट के लिए 64,085 रूपए और i3s वेरिएंट के लिए 65,295 रूपए है। मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 97.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 8000rpm पर 8.02PS की अधिकतम पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसी तरह हीरो सुपर स्प्लेंडर अपने स्पलेंडर लाइनअप का सबसे शक्तिशाली मॉडल है और इसे पावर देने के लिए 124.7cc इंजन मिला है, जो कि 10.8PS की अधिकतम पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह मॉडल दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 69,900 रूपए और डिस्क ब्रेक के लिए 73,400 रूपए है।

Hero Super Splendor

 

इस सीरीज की अगली मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट है, जो कि 113.2cc इंजन के साथ संचालित होता है। यह मोटर 7500 rpm पर 9hp की अधिकतम पावर और 5500rpm पर 9.89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन हैं, जिसमें ड्रम ब्रेक की कीमत 66,500 रूपए और डिस्क ब्रेक की कीमत 68,700 रूपए है।