हुंडई भारतीय बाजार में अगस्त 2024 के महीने में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस महीने अपनी पूरी रेंज पर शानदार छूट दे रही है। रेंज की शुरुआत सबसे किफायती ग्रैंड i10 निओस हैचबैक से होती है, जहाँ सीएनजी वेरिएंट और पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 48,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
एएमटी वेरिएंट पर भी एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस समान है, लेकिन 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह कुल लाभ 38,000 रुपये हो जाता है। हुंडई औरा के सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट पर भी समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है, लेकिन कैश डिस्काउंट 10,000 हजार रुपये का है।
हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर पर सबसे कम छूट है, जिसमें बेस मॉडल ईएक्स और ईएक्स(O) पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है, जबकि अन्य वेरिएंट 20,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। हुंडई i20 के मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन पर कुल 45,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
हुंडई मॉडल | डिस्काउंट |
हुंडई ग्रैंड i10 निओस | 48,000 रुपये तक |
हुंडई औरा | 43,000 रुपये तक |
हुंडई एक्सटर | 20,000 रुपये |
हुंडई i20 | 45,000 रुपये तक |
हुंडई वेन्यू | 55,000 रुपये तक |
हुंडई वेन्यू एन-लाइन | 50,000 रुपये |
हुंडई वेर्ना | 35,000 रुपये |
हुंडई अल्काज़ार | 85,000 रुपये |
हुंडई टक्सन (2023 मॉडल) | 2,00,000 रुपये तक |
हुंडई टक्सन (2024 मॉडल) | 50,000 रुपये तक |
हुंडई कोना ईवी | 2,00,000 रुपये |
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू पर भी लाभ दिए जा रहे हैं, जो 1.2 कप्पा एमटी वेरिएंट के लिए 45,000 रुपये, 1.0 टर्बो डीसीटी वेरिएंट के लिए 50,000 रुपये और 1.0 टर्बो एमटी वेरिएंट के लिए 55,000 रुपये हैं। स्पोर्टियर वेन्यू एन-लाइन पर भी कुल 50,000 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
हुंडई वेर्ना के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसी तरह हुंडई अल्काजार के सभी वेरिएंट, पेट्रोल और डीजल पर कुल 85,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें 55,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हुंडई टक्सन के 2023 मॉडल के डीजल वेरिएंट पर सबसे ज़्यादा 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि पेट्रोल वर्जन पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
दूसरी तरफ टक्सन के 2024 मॉडल के डीजल वर्जन पर 50,000 रुपये और पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं कोना ईवी पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, क्यूँकि इसे हाल ही में बंद कर दिया गया था।