
इस दिवाली Renault की कारों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत मिल रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है
रेनो ने दिवाली से ठीक पहले अपनी नई कारों पर कई ऑफ़र पेश किए हैं, जिससे ग्राहकों को 1 लाख रुपये से ज़्यादा की बचत मिल रही है। कंपनी अपने तीनों मॉडलों क्विड, ट्राइबर और काइगर पर ये ऑफ़र दे रही है। क्विड, रेनो की सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 4.29 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस पर कंपनी 35,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, रेफ़रल ग्राहकों के लिए अतिरिक्त बोनस ऑफ़र भी उपलब्ध हैं।
कंपनी ट्राइबर के फेसलिफ्टेड मॉडल और पुराने मॉडल पर अलग-अलग ऑफर दे रही है। 5,76,300 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाले फेसलिफ्टेड मॉडल पर कंपनी 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी व रेफरल बेनिफिट्स दे रही है।
प्री-फेसलिफ्ट ट्राइबर खरीदने के इच्छुक ग्राहक काफी ज़्यादा बचत कर सकते हैं। रेनो 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रेफरल बेनिफिट्स दे रही है।

रेनो की कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर इस त्योहारी सीज़न में सबसे ज़्यादा बचत के साथ उपलब्ध है। ट्राइबर की तरह, कंपनी इसके फेसलिफ़्टेड मॉडल और पुराने मॉडल पर अलग-अलग ऑफर दे रही है। 5,76,300 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाले फेसलिफ़्टेड मॉडल पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और लॉयल्टी व रेफ़रल बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
पिछले महीने, रेनो ने जीएसटी ढांचे में संशोधन का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए अपनी सभी कारों की कीमतें कम कर दीं थी। कंपनी द्वारा भारत में पेश किए जाने वाले सभी मॉडल 4,000 मिमी से ज़्यादा लंबे नहीं हैं और इनमें 1,200 सीसी से ज़्यादा क्षमता वाला पेट्रोल इंजन नहीं है।

इस प्रकार, इन तीनों पर लागू कर 29 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गया है। क्विड अब 40,095 रुपये से लेकर 55,095 रुपये, ट्राइबर 53,695 रुपये से लेकर 80,195 रुपये और काइगर 53,695 रुपये से लेकर 96,395 रुपये सस्ती हो गई है।