अप्रैल 2024 में होंडा कारों पर पाएं 83,000 रूपए तक की छूट

honda amaze-4

होंडा इस महीनें अमेज, 5th जेनेरशन सिटी और एलिवेट की खरीद पर 83,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

होंडा की ओर से सिटी ई:एचईवी को छोड़कर, बाकी सभी मॉडलों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सबसे कम ऑफर निश्चित रूप से नए मॉडल पर है, जो एलिवेट है और इसमें कुछ ऐसा मिलता है जिसे होंडा इसे ‘सीमित अवधि का उत्सव ऑफर’ कहना पसंद करती है।

होंडा एलिवेट की खरीद पर ग्राहक 19,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। होंडा एलिवेट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ईएसपी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं और होंडा की हालिया घोषणा के अनुसार, सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग भी स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं।

यह 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 120 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। होंडा सिटी की 5वीं पीढ़ी पर आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट के आधार पर कुल 71,500 रुपये की छूट मिलती है। इसमें 15,000 रुपये तक की नकद छूट और ZX वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

honda elevate-12

अन्य सभी वेरिएंट के लिए नकद छूट 10,000 रुपये तक है और एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है। इसमें 4,000 रुपये का ग्राहक लॉयल्टी बोनस भी है और अगर आप जो कार एक्सचेंज कर रहे हैं वह होंडा की है, तो आपको 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट में भी 5,000 रुपये और जुड़ जाते हैं। अगर आप हाल ही में लॉन्च हुए एलिगेंट एडिशन को खरीदने का विकल्प चुन रहे हैं तो आपको 36,500 रुपये का स्पेशल एडिशन बेनिफिट मिलेगा।

होंडा सिटी में होंडा एलिवेट के समान पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं। होंडा अमेज पर इस बार सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें कुल 83,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये की विशेष कॉर्पोरेट छूट, 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 4,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का अतिरिक्त होंडा कार एक्सचेंज बोनस शामिल है।

honda city facelift-10

साथ ही अगर आप एलीट एडिशन चुनते हैं तो आपको 30,000 रुपये का स्पेशल एडिशन बेनिफिट मिलता है। होंडा अमेज 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं।