फॉक्सवैगन भारत में जून 2024 के महीने में टिगुआन, ताइगुन और वर्टस पर 3.40 लाख रूपए तक की छूट दे रही है
फॉक्सवैगन ने भारत में वर्तमान में बेचे जा रहे सभी 3 मॉडलों पर भारी छूट देने का फैसला किया है, जिसमें ताइगुन, टिगुआन और वर्टस को कई तरह के ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। आइए डिटेल्स में इन ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।
1. फॉक्सवैगन टिगुआन
फॉक्सवैगन की फ्लैगशिप एसयूवी टिगुआन, इस महीने 2023 निर्मित मॉडल पर 3.40 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। लाभों में 75,000 रुपये की नकद छूट, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4 साल के लिए सर्विस पैकेज (90 हजार रुपये का मूल्य) और 1 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं। इसके अलावा, 2024 मॉडल पर 50,000 हजार रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
2. फॉक्सवैगन ताइगुन
2023 फॉक्सवैगन ताइगुन के 1.0-लीटर टीएसआई वेरिएंट पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर में 50,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है, साथ ही 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
कंपनी ने हाल ही में सभी मॉडलों को मानक छह एयरबैग के साथ अपडेट किया है, इसलिए डुअल एयरबैग से लैस ताइगुन मॉडल अब पहले बताए गए ऑफर के साथ अतिरिक्त 40,000 रुपये के नकद लाभ के साथ पेश किए जा रहे हैं। 1.5-लीटर टीएसआई जीटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। पिछले साल बनी ताइगुन 1.5 जीटी टीएसआई एमटी क्रोम विद ट्रेल एडिशन की कीमत अब 14.99 लाख रुपये है और इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 29,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
3. फॉक्सवैगन वर्टस
फॉक्सवैगन वर्टस 1.0 टीएसआई वर्तमान में 1.05 लाख रुपये तक के लाभों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 75,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। वर्टस 1.5 जीटी वेरिएंट केवल एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस के साथ उपलब्ध हैं। ताइगुन की तरह, वर्टस की 2023 में बनी यूनिट पर अतिरिक्त 50,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि डुअल एयरबैग वेरिएंट पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है।