स्कोडा और फॉक्सवैगन फरवरी 2024 में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है
फॉक्सवैगन और स्कोडा का फिलहाल भारतीय बाजार में लिमिटेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया समूह भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री कर रही है। कंपनियों की अधिकांश बिक्री मास-मार्केट MQB A0 IN-बेस्ड कारों से होती है, जिनमें वर्टस, स्लाविया, कुशाक और ताइगुन शामिल हैं। फरवरी 2024 में फॉक्सवैगन और स्कोडा अपने अधिक बिकने वाले मॉडलों वर्टस, स्लाविया, कुशाक और ताइगुन पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
फॉक्सवैगन वर्टस और ताइगुन
वर्टस पिछले महीनें फॉक्सवैगन और स्कोडा पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। ये सेडान इस महीनें 52,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
वहीं ताइगुन पर 1.30 लाख रूपए तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। जिसमें 60,000 रुपये की नकद छूट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इनके अलावा सभी मौजूदा स्कोडा और फॉक्सवैगन कार मालिकों के लिए लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है। फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 11.56 लाख रुपये है। वहीं ताइगुन को आप 11.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया
स्कोडा भी अपनी मौजूदा रेंज पर भारी छूट दे रही है, जिसमें कुशाक और स्लाविया शामिल हैं। दोनों मॉडलों पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा आप वेरिएंट और इंजन की पसंद के आधार पर अधिक छूट के लिए डीलर से बातचीत कर सकते हैं।
स्कोडा कुशाक की शुरुआती कीमत 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि स्लाविया को आप 11.53 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। दोनों कारें 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ पेट्रोल इंजन सहित पावरट्रेन विकल्पों का एक ही सेट साझा करती हैं। इन डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ ग्राहक इंश्योरेंस, एक्सेसरीज आदि जैसे अन्य मापदंडों पर भी बातचीत कर सकते हैं।