
Mahindra की ओर से Thar, Scorpio N, Scorpio Classic और Bolero जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर 1.25 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है
महिंद्रा इस फरवरी में XUV700, XUV400, Thar, Scorpio N, Scorpio Classic और Bolero जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये लाभ इच्छुक खरीदारों के लिए पूरे महीने उपलब्ध रहेंगे और MY2024 और MY2025 दोनों स्टॉक पर डिस्काउंट अलग-अलग तरह से पेश किया गया है। आइए मॉडल-वाइज डिटेल्स जान लेते हैं।
Mahindra Thar से शुरुआत करें तो 2024 में बनी महिंद्रा थार 4WD के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों पर 1 लाख रुपये तक की छूट ऑफर की गई है, जबकि थार 2WD डीजल वेरिएंट 50,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इस बीच थार 2WD पेट्रोल वेरिएंट, लाइन-अप में सबसे अधिक 1.25 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
वहीं Mahindra XUV700 के 2024 मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। रेंज-टॉपिंग AX7 वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का सबसे अधिक लाभ है, इसके बाद बेस MX ट्रिम पर 60,000 रुपये तक की छूट और फिर AX3 वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक की छूट ऑफर की गई है। वहीं 2024 में बनी AX5 और AX5 S वेरिएंट पर 50,000 रुपये और 20,000 रुपये तक की छूट प्रदान की गई है। वहीं 2025 में बनी कारों पर केवल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra Scorpio पर भी इस महीने बेहतर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। लोकप्रिय स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों वेरिएंट को इस महीने भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है, खासकर MY2024 स्टॉक के लिए बेस एस ट्रिम पर 1.25 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जबकि टॉप-स्पेक S11 वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक की छूट मिलती है। 2025 मॉडल की बात करें तो, S वेरिएंट पर 90,000 रुपये का डिस्काउंट और S11 वेरिएंट पर 44,000 रुपये की छूट उपलब्ध है।
स्कॉर्पियो एन के पूरे वेरिएंट लाइन-अप पर छूट प्रदान की गई है, लेकिन उनमें से केवल दो ट्रिम्स MY2025 स्टॉक पर भी छूट के साथ उपलब्ध हैं। 2024 मॉडल के लिए इसके Z2 और Z8S वेरिएंट पर क्रमशः 35,000 रुपये और 40,000 रुपये व Z8 और Z8L ट्रिम्स के लिए 80,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। वहीं 2025 स्कॉर्पियो एन के केवल Z4 और Z6 ट्रिम्स पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकेगी, लेकिन खरीदार इन दो वेरिएंट के MY2024 स्टॉक को खरीदने पर 90,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Mahindra Bolero और Bolero Neo पर भी इस महीने डिस्काउंट ऑफर किया गया है। रेगुलर बोलेरो के MY2024 स्टॉक की बात करें, तो टॉप-एंड B6(O) ट्रिम पर 1.3 लाख रुपये तक की सबसे अधिक छूट है। इसके बाद B6 ट्रिम पर 80,000 रुपये तक की छूट और अंत में बेस B4 वेरिएंट पर 65,000 रुपये तक की छूट मिलती है। नए MY2025 मॉडल के साथ जाने वाले खरीदारों के लिए, बोलेरो B6(O) पर 90,700 रुपये तक की छूट दे रही है और B6 और B4 वेरिएंट के लिए डिस्काउंट 40,000 रुपये तक है।
वहीं बोलेरो नियो के MY2024 स्टॉक के रेंज-टॉपिंग N10(O) और N10 वेरिएंट 1.4 लाख रुपये तक समान लाभ प्रदान करते हैं। N8 वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिलती है और एंट्री-लेवल N4 ट्रिम पर 80,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। MY2025 मॉडल पर दोनों N10 वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की छूट है, लेकिन N8 पर 65,000 रुपये और N4 वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

अंत में 9-सीटर बोलेरो नियो प्लस में रुचि रखने वाले खरीदार इसके P4 और P10 दोनों ट्रिम्स पर कुछ आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं। बोलेरो नियो प्लस के MY2024 मॉडल पर 65,000 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है, जबकि नए MY2025 स्टॉक को चुनने पर यह छूट 25,000 रुपये की है।