
मारुति सुजुकी दिसंबर 2024 में अपनी कारों पर 83,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड साल भर डिस्काउंट देने के लिए मशहूर है। दिसंबर 2024 भी अलग नहीं है और कंपनी अपनी एरिना डीलरशिप सीरीज के तहत अपने चुनिंदा मॉडलों पर अधिकतम छूट की पेशकश कर रही है। ऑल्टो k10 को अधिकतम 43,302 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह कुल डिस्काउंट 72,100 रुपये हो जाता है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को इस महीने आप 76,953 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 49,853 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो VXi (ड्रीम एडिशन) पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहे हैं, इसके बाद AGS ट्रांसमिशन वेरिएंट का नंबर आता है।
इन ऑफर्स के अलावा वैगनआर और सेलेरियो खरीदने वाले ग्राहक क्रमशः 77,000 रुपये और 83,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन और सेलेरियो ड्रीम एडिशन अधिकतम ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। दिलचस्प बात यह है कि पुरानी स्विफ्ट भी इस डिस्काउंट स्कीम के तहत 35,000 हजार रुपये तक के लाभ के साथ पेश की जा रही है।
मारुति सुजुकी मॉडल |
कैश डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1. मारुति ऑल्टो K10 |
43,302 रुपये तक (Dream Edition)* |
15,000 रुपये |
2,100 रुपये तक |
2. मारुति सेलेरिओ |
54,984 रुपये तक (Dream Edition)* |
15,000 रुपये |
2,100 रुपये तक |
3. मारुति S-Presso |
49,853 रुपये तक (Dream Edition)* |
15,000 रुपये |
2,100 रुपये तक |
4. मारुति वैगनआर |
49,900 रुपये तक (Waltz Edition)* |
15,000 रुपये |
2,100 रुपये तक |
5. पुरानी स्विफ्ट |
10,000 रुपये तक |
15,000 रुपये |
– |
6. नई मारुति स्विफ्ट |
50,000 रुपये तक (Blitz Edition)* |
15,000 रुपये |
2,100 रुपये तक |
7. पुरानी डिजायर |
15,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
– |
8. मारुति ब्रेज़ा |
25,000 रुपये तक (Urbano Edition)* |
15,000 रुपये तक |
– |
9. मारुति ईको |
15,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
– |
दूसरी ओर, नई पीढ़ी की स्विफ्ट 75,000 रुपये तक की बचत के साथ उपलब्ध है। अधिकतम लाभ एंट्री-लेवल एलएक्सआई पेट्रोल एमटी वेरिएंट के साथ उठाया जा सकता है, जो 50,000 रुपये की नकद छूट प्रदान करता है। वहीं पुरानी डिजायर को 40,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक और सेगमेंट किंग ब्रेजा पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति वैगन आर अपने LXi और VXi वेरिएंट के साथ उपलब्ध Urbano संस्करण के साथ सबसे कम दाम में मिल रही है। वहीं, टॉप-ऑफ़-द-लाइन ZXi AT और ZXi+ AT ट्रिम्स पर भी 25,000 रुपये तक का सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा, वैगनआर टूर एच3, ईको, डिजायर टूर एस, ऑल्टो टूर वी और टूर एच1 जैसे कुछ कमर्शियल फ्लीट के वाहनों पर भारी छूट दी जा रही है। डिस्काउंट ऑफर वेरिएंट और पावरट्रेन विकल्प के आधार पर अलग-अलग होते हैं। मारुति सुजुकी नई गाड़ियों की खरीद पर 25,000 हजार रुपये का स्क्रैपेज बोनस भी दे रही है। हालांकि, इसे एक्सचेंज बोनस के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।