अगस्त 2024 में मारुति कारों पर पाएं 73,000 रूपए तक की छूट – आल्टो K10 से ब्रेजा तक

2022-maruti-brezza-3

अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर, स्विफ्ट, ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो पर 73,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है

कार के शौकीनों के लिए अगस्त 2024 एक रोमांचक महीना होने वाला है, क्योंकि मारुति सुजुकी अपने एरीना मॉडल पर अच्छी छूट दे रही है। अगर आप मारुति सुजुकी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अभी सही समय है। मारुति सुजुकी सेलेरियो से शुरुआत करें तो पेट्रोल एमटी और एजीएस वर्जन को क्रमशः 48,100 रुपये और 53,100 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। सेलेरियो LXI ड्रीम एडिशन की तलाश करने वाले लोग 31 अगस्त, 2024 तक 73,084 रुपये तक की बड़ी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

कम बजट वाले लोगों के लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 बेहतरीन विकल्प है। पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मॉडल पर 53,100 रुपये तक की छूट है, जबकि ऑल्टो K10 एजीएस पर 58,100 रुपये तक की छूट है। सीएनजी वेरिएंट पर 43,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हाल ही में लॉन्च की गई ऑल्टो K10 वीएक्सआई+ ड्रीम एडिशन पर सबसे ज़्यादा 61,402 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के 1.0 लीटर पेट्रोल एमटी और 1.2 लीटर एमटी और एजीएस वेरिएंट पर 53,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। वैगनआर सीएनजी मॉडल चुनने वालों को इस महीने 48,100 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की बात करें तो Z और Z+ वेरिएंट पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं L और V वेरिएंट पर 15,000 रुपये का लाभ मिल रहा है।

2022 maruti wagonr

मॉडल

वेरिएंट

डिस्काउंट (रुपये) 

मारुति सुजुकी सेलेरिओ

पेट्रोल MT

48,100

पेट्रोल AGS

53,100

LXI ड्रीम एडिशन

73,084

मारुति सुजुकी S-Presso

पेट्रोल MT

48,100

पेट्रोल AGS

53,100

CNG

48,100

VXI ड्रीम एडिशन

67,953

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

पेट्रोल MT

53,100

पेट्रोल AGS

58,100

CNG

43,100

VXI+ ड्रीम एडिशन

61,402

मारुति सुजुकी वैगनआर

1.0L पेट्रोल MT

53,100

1.2L पेट्रोल MT

53,100

1.2L पेट्रोल AGS

53,100

CNG

48,100

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा

Z and Z+ वेरिएंट

25,000

L and V वेरिएंट

15,000

पेट्रोल (L Variant) अर्बानो एडिशन

42,000

पेट्रोल (V Variant) अर्बानो एडिशन

30,000

पुरानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

पेट्रोल MT

25,000

पेट्रोल AGS

25,000

CNG

15,000

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (New-Gen)

पेट्रोल MT

33,100

पेट्रोल AGS

38,100

मारुति सुजुकी डिजायर

पेट्रोल MT

25,000

पेट्रोल AGS

30,000

मारुति सुजुकी अर्टिगा

सभी वेरिएंट

NIL

इसका पेट्रोल (L वेरिएंट) अर्बानो एडिशन और पेट्रोल (V वेरिएंट) अर्बानो एडिशन पर क्रमश: 42,000 रुपये और 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। पुरानी जेनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पेट्रोल एमटी और एजीएस वेरिएंट पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। नई पीढ़ी की स्विफ्ट की बात करें तो पेट्रोल एमटी और एजीएस संस्करणों पर क्रमश: 33,100 रुपये और 38,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के पेट्रोल एमटी वर्जन पर 48,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि एजीएस वेरिएंट 53,100 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। ग्राहक सीएनजी वेरिएंट पर 48,100 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। एस-प्रेसो वीएक्सआई ड्रीम एडिशन को 67,953 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है।

maruti swift-7

मारुति सुजुकी डिजायर के पेट्रोल एमटी और एजीएस वेरिएंट पर क्रमशः 25,000 रुपये और 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी अर्टिगा पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है।