इस महीनें हुंडई कारों की खरीद पर पाएं 2 लाख तक का डिस्काउंट – निओस, एक्सटर, वेन्यू, वेर्ना

new gen verna_

हुंडई इस महीनें अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस सहित 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है

हुंडई सभी मॉडलों की कीमत में 25,000 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा करने के तुरंत बाद, अपनी नई कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। चुने गए मॉडल और कॉन्फिगरेशन के आधार पर आप अपनी नई हुंडई कार पर 2 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और हुंडई ऑरा क्रमशः 68,000 रुपये और 43,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। यह हैचबैक 45,000 रुपये तक की नकद छूट (पेट्रोल)/25,000 रुपये (पेट्रोल-सीएनजी) के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है।

ऑरा सेडान की बात करें तो इस पर 30,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। हालांकि यह डिस्काउंट 2024 मॉडल पर है। वहीं 2025 में बने मॉडल पर 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

2024 हुंडई एक्सटर 60,000 रुपये तक के ऑफर के साथ उपलब्ध है, जिसमें 35,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। 2025 हुंडई एक्सटर पर कंपनी केवल 15,000 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

hyundai exter-12

मॉडल 

2024 मॉडल डिस्काउंट

2025 मॉडल Discount

हुंडई ग्रैंड i10 निओस

68,000 रुपये तक

23,000 रुपये तक

हुंडई ऑरा

43,000 रुपये तक

23,000 रुपये तक

हुंडई एक्सटर

60,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

हुंडई i20

65,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

हुंडई वेन्यू

55,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

हुंडई वेन्यू N Line

45,000 रुपये तक

NA

हुंडई क्रेटा

NA

NA

हुंडई क्रेटा N Line

NA

NA

हुंडई अल्काज़ार (पुराना मॉडल)

60,000 रुपये तक

NA

हुंडई टक्सन

45,000 रुपये तक

NA

हुंडई आयोनिक 5

2,00,000 रुपये

NA

हुंडई i20 पर 50,000 रुपये तक की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है, जिससे कुल बचत 65,000 रुपये हो जाती है। वहीं हुंडई आई20 एन लाइन पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। 2025 स्टॉक में अपग्रेड करने पर लाभ बदल जाते हैं। रेगुलर i20 पर केवल 15,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है, जिससे कुल 25,000 रुपये की बचत होती है।

2024 हुंडई वेन्यू 40,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है, जिससे ग्राहकों को 55,000 रुपये की बचत हो रही है। 2024 हुंडई वेन्यू एन लाइन 45,000 रुपये की कुल बचत के साथ उपलब्ध है, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 2025 वेन्यू के लिए, हुंडई अपडेटेड मॉडल पर 25,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है।

2022-venue-1

वहीं हुंडई अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा पर कोई छूट नहीं दे रही है। वहीं प्री-फेसलिफ्ट अल्काजार 60,000 रुपये तक की बचत के साथ उपलब्ध है, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं हुंडई वर्ना के 2024 स्टॉक पर 75,000 रुपये तक का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

जिसमें 35,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। 2025 मॉडल के लिए हुंडई केवल 15,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है, जो कुल मिलाकर 30,000 रुपये तक है।

hyundai-ioniq-5-16.jpg

हुंडई 2024 टक्सन पर भी 45,000 रुपये तक का लाभ दे रही है, लेकिन केवल इसके डीजल कॉन्फिगरेशन पर यह छूट मिलेगी। इस राशि में 20,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 2024 हुंडई आयोनिक 5 अधिकतम 2 लाख रुपये की नकद छूट के साथ उपलब्ध है।