इस महीने मारुति नेक्सा कारों पर पाएं 2.65 लाख तक की छूट – जिम्नी से फ्रोंक्स तक

maruti grand vitara
Pic Source: Lisha Amithab

मारुति सुजुकी दिसंबर 2024 में इनविक्टो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, बलेनो और फ्रोंक्स जैसे नेक्सा मॉडलों पर 2.65 लाख रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस दिसंबर में अपनी लोकप्रिय नेक्सा कारों पर 2.65 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जिससे यह उन खरीदारों के लिए एक उत्कृष्ट समय है, जो अपने वाहनों को अपग्रेड करना चाहते हैं। चाहे आप बलेनो, सियाज, इग्निस, फ्रोंक्स, जिम्नी, एक्सएल6, इनविक्टो या ग्रैंड विटारा में रुचि रखते हों, कंपनी इन सभी मॉडलों पर बेहतरीन कैश डिस्काउंट के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

1. मारुति सुजुकी इन्विक्टो

maruti invicto

दिसंबर 2024 में 2.65 लाख रुपये तक की अधिकतम छूट के साथ इन्विक्टो सूची में सबसे ऊपर है। ग्राहक इस एमपीवी की खरीद पर 1 लाख रुपये के एक्सचेंज बोनस और 1.5 लाख रुपये के MSSF ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक वैध है।

2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

grand vitara dominion edition-3

1.86 लाख रुपये तक की कुल छूट के साथ, ग्रैंड विटारा इस महीने खरीदने के लिए एक अच्छी एसयूवी है। इस एसयूवी पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 55,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के साथ 34,100 रुपये का अतिरिक्त लाभ ऑफर किया गया है। इसके अल्फा वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा मिलता है।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

maruti jimny-4
Pic Source: Sreedev S S

इस महीने जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी के ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट कुल 2.30 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। पहले वाले पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 95,000 रुपये का MSSF ऑफर मिलता है, जबकि दूसरे वेरिएंट को 80,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 1.5 लाख रुपये के विशेष MSSF ऑफर के साथ बेचा जा रहा है।

4. मारुति सुजुकी इग्निस

maruti ignis radiance edition-2

मारुति सुजुकी की हैचबैक इग्निस को दिसंबर 2024 में 50,000 रुपये की उपभोक्ता छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 7,211 रुपये के अतिरिक्त लाभ के साथ खरीदा जा सकता है।

5. मारुति सुजुकी बलेनो

maruti suzuki baleno
Pic source: Sreedev S S

बलेनो पर भी इस महीने 1.5 लाख रुपये तक का अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक इस पर 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 82,626 रुपये का रीगल किट प्राप्त कर सकते हैं।

6. मारुति सुजुकी सियाज

Maruti Ciaz

कंपनी की लोकप्रिय सेडान सियाज पर अधिकतम 1.24 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। ग्राहक इसकी खरीद पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 64,199 रुपये की एक्सेसरीज प्राप्त कर सकते हैं।

7. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

maruti-fronx-11.jpg
Pic Source: Manoj Mathew varghese

मारुति फ्रोंक्स के टर्बो वेरिएंट पर ग्राहकों को 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43,000 रुपये की एक्सेसरीज ऑफर की गई है।

8. मारुति सुजुकी XL6

2022 maruti xl6_

मारुति सुजुकी XL6 भी निराश नहीं करेगी और इस पर भी डिस्काउंट ऑफर किया गया है। दिसंबर 2024 में XL6 एमपीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 55,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है।