इस महीनें मारुति नेक्सा कारों पर पाएं 2.15 लाख रुपये तक की छूट – विटारा से जिम्नी तक

maruti grand vitara
Pic Source: Lisha Amithab

मारुति सुजुकी जनवरी 2025 में अपने नेक्सा मॉडलों पर 2.15 लाख रुपये तक की छूट दे रही है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी नेक्सा रेंज की कारों के लिए डिस्काउंट का खुलासा किया है। जनवरी 2025 में कंपनी की ओर से 2025 मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 2024 के बचे स्टॉक पर 2.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट ऑफर पर एक नजर डालते हैं।

मारुति सुजुकी इग्निस के 2025 स्टॉक पर 52,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं 2024 के बचे स्टॉक के लिए यह छूट 77,100 रुपये तक बढ़ जाती है। इसके अलावा, कंपनी की हॉट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो के 2024 के बचे स्टॉक पर 62,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं नवीनतम 2025 निर्मित मॉडल को 42,100 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

अगर आप सियाज सेडान खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 2024 के बचे स्टॉक पर 60,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं 2025 का मॉडल भी आपको 30,000 रुपये की छूट पर मिल जाएगा। मारुति फ्रोंक्स टर्बो वेरिएंट को 30,000 रुपये तक के लाभ के साथ-साथ 43,000 रुपये की मुफ्त वेलोसिटी किट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

maruti suzuki fronx-10
maruti suzuki fronx

नेक्सा मॉडल 

डिस्काउंट (2024 स्टॉक)

डिस्काउंट (2025 स्टॉक)

1. मारुति इग्निस

77,100 रुपये तक

52,100 रुपये तक

2. मारुति बलेनो

62,100 रुपये तक

42,000 रुपये तक

3. मारुति सियाज़

60,000 रुपये तक

30,000 रुपये तक

4. मारुति फ्रोंक्स टर्बो

50,000 रुपये तक + वेलोसिटी किट

30,000 रुपये तक + वेलोसिटी किट

5. मारुति फ्रोंक्स नॉन-टर्बो

35,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

6. मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रांग हाइब्रिड

1.18 लाख रुपये तक + 5 साल की  एक्सटेंडेड वारंटी

93,100 रुपये तक + 5 साल की  एक्सटेंडेड वारंटी

7. मारुति ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड

1.13 लाख रुपये तक

63,100 रुपये तक

8. मारुति XL6

50,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

9. मारुति जिम्नी

1.90 लाख रुपये तक

25,000 रुपये

10. मारुति इन्विक्टो

2.15 लाख रुपये तक

1.15 लाख रुपये तक

सीएनजी सहित फ्रोंक्स के अन्य सभी वेरिएंट जनवरी 2025 में केवल 15,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं। फ्रोंक्स का पुराना स्टॉक खरीदने से आपको टर्बो वेरिएंट के लिए 50,000 रुपये और बाकी वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक बचाने में मदद मिल सकती है। मारुति सुजुकी XL6 के 2024 वाले स्टॉक पर 50,000 रुपये, जबकि 2025 में बने मॉडल पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है।

पूरे नेक्सा लाइन-अप में प्रीमियम एमपीवी इन्विक्टो पर सबसे अधिक छूट मिल रही है। इसके 2024 वाले मॉडल पर 2.15 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, इनविक्टो के नवीनतम 2025 मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिम्नी के बचे हुए 2024 स्टॉक और नवीनतम 2025 स्टॉक पर छूट में सबसे बड़ा अंतर है। 2024 में निर्मित एसयूवी पर आप अधिकतम 1.90 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 2025 के नवीनतम मॉडल पर मात्र 25,000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है।

jimny 5-door

ब्रांड की लाइन-अप में अन्य कारों की तरह, ग्रैंड विटारा के 2024 स्टॉक पर अधिक छूट मिलती है जो कि 1.18 लाख रुपये तक है, साथ ही स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 5 साल की मुफ्त विस्तारित वारंटी भी मिलती है। बेस-स्पेक सिग्मा ट्रिम पर 73,000 रुपये तक की छूट मिलती हैm जबकि सीएनजी संस्करण पर 58,100 रुपये तक की सबसे कम छूट मिलती है।

डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा और AWD सहित अन्य सभी वेरिएंट 1.13 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 2025 मॉडल के लिए छूट 93,100 रुपये तक और मुफ्त विस्तारित वारंटी तक सीमित है। वहीं 2025 ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट पर अधिकतम छूट 63,100 रुपये तक है।