
टाटा मोटर्स इस महीने अपनी चुनिंदा इलेक्ट्रिक कारों पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट दे रही है
टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक पैसेंजर सेगमेंट में अग्रणी है और कंपनी इस महीने नेक्सन ईवी और टियागो ईवी के स्टॉक को ख़त्म करने के लिए 2023 मॉडल पर अधिक छूट की पेशकश कर रही है। हम आपके लिए इससे संबंधित पूरी जानकारी लेकर आए हैं।
1. टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी के 2023 स्टॉक पर 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं 2024 मॉडल के संबंध में, मिड-रेंज वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की छूट मिलती है, जबकि लॉन्ग-रेंज वेरिएंट को इस महीने 75,000 रुपये के लाभ के साथ खरीदा जा सकता है।
वहीं 2024 लॉन्ग-रेंज मॉडल पर पिछले महीने 52,000 रुपये की छूट दी गई थी। टियागो ईवी दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है। इसमें एक 19.2 kWH बैटरी है जिसकी रेंज 250 किलोमीटर की है। वहीं 24 kWH बैटरी पैक 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। छोटी बैटरी 3.3 केडब्ल्यूएच होम चार्जर के साथ आती है और एक मोटर से जुड़ी होती है, जो 60 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टार्क पैदा करती है।
2. नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी के 2023 मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है और आप इसे 1.35 लाख रुपये तक के लाभ के साथ खरीद सकते हैं। वहीं अपडेटेड 2024 नेक्सन ईवी पर क्रिएटिव + MR वेरिएंट को छोड़कर 85,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। आपको बता दें कि नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच है।
टियागो ईवी की तरह, नेक्सन ईवी भी एक मिड-रेंज (एमआर) संस्करण के साथ आती है, जिसमें 30 kWH का बैटरी पैक है जो 325 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। वहीं लॉन्ग रेंज (एलआर) संस्करण है, जिसमें बड़ी 40.5 केडब्ल्यूएच की बैटरी मिलती है, जो 465 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करता है।
3. पंच ईवी
हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच ईवी पर सबसे कम छूट दी जा रही है। इस पर इस महीने 10,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। अन्य कारों की तरह, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 25 kWH बैटरी पैक 315 किमी तक की रेंज प्रदान करती है और 35 kWH यूनिट एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये तक जाती है।