टाटा मोटर्स प्री-फेसलिफ्ट टाटा सफारी और हैरियर पर इस महीनें 1.25 लाख रुपये की भारी छूट दे रही है, जबकि पंच पर कोई छूट नहीं दी जा रही है
भारत के प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2024 महीनें के लिए अपने वाहनों पर जबरदस्त ऑफर की पेशकश की है। इस महीनें टाटा मोटर्स 2023 मॉडल और 2024 मॉडल दोनों वाहनों पर आकर्षक छूट दे रही है। हालांकि, कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को इस लिस्ट से अलग रखा गया है, जिसमें टाटा पंच शामिल है। कंपनी की ओर से अल्ट्रोज़, नेक्सन, टियागो और टिगोर पर छूट प्रभावी है। 2024 वाहनों में सबसे अधिक छूट टियागो पेट्रोल XT (O), XT और XZ+ ट्रिम्स पर है और नेक्सन पर सबसे कम छूट मिलती है। टाटा इस पर केवल 15,000 रूपए का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दे रही है।
वहीं अल्ट्रोज़ के पेट्रोल एमटी और डीजल दोनों वेरिएंट पर कुल मिलाकर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज डिस्काउंट शामिल है। हालांकि, अल्ट्रोज़ के सीएनजी और डीसीए वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 2,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस उपलब्ध है। टियागो सीएनजी (एमटी + एएमटी) पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और XT (O), XT और XZ+ ट्रिम्स पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अन्य वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
टाटा टिगोर की बात करें, तो इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और XZ+ और XM ट्रिम्स पर 30,000 रूपए का कैश डिस्काउंट और अन्य वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा टियागो और टिगोर दोनों पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज डिस्काउंट भी मिल रहा है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के पास अभी भी सिंगल-सिलेंडर सीएनजी टियागो और टिगोर का कुछ स्टॉक बचा हुआ है। जिन पर ट्विन-सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट की तुलना में अधिक छूट दी जा रही है।
2023 में निर्मित वाहनों पर अधिक छूट ऑफर की गई है। पंच को छोड़कर बाकी सभी गाड़ियों पर छूट दी जा रही है। अल्ट्रोज से शुरुआत करें, तो इसके डीसीए और सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और सभी डीजल वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका पेट्रोल एमटी वेरिएंट 45,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर और सफारी (प्री-फेसलिफ्ट) पर समान रूप से 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके नॉन ADAS वेरिएंट के लिए एक्सचेंज/स्क्रैपेज छूट 25,000 रुपये है। वहीं ADAS वेरिएंट के साथ यह 50,000 रुपये की उच्चतम छूट पर उपलब्ध है। इस तरह ADAS वेरिएंट पर कुल मिलाकर 1.25 लाख रुपये का लाभ उठाया जा सकता है।
प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन भी छूट पर है और इसके पेट्रोल MT वेरिएंट पर 55,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, डीजल और पेट्रोल एएमटी वेरिएंट पर आप 35,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके सभी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन पर सबसे ज्यादा कुल छूट पेट्रोल एमटी के लिए 90,000 रुपये है। वहीं फेसलिफ्टेड नेक्सन के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।