सितंबर 2023 में फुल साइज एसयूवी की बिक्री – फॉर्च्यूनर, ग्लॉस्टर, कोडिएक, मेरिडियन

toyota fortuner-6
Pic Source: Binesh Mani

सितंबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर 2,874 यूनिट की बिक्री के साथ फुल साइज एसयूवी बिक्री चार्ट में टॉप पर रही है

सितंबर 2023 के महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर एसयूवी 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल मिलाकर  2,874 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पहले स्थान पर रही है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 2,935 यूनिट की बिक्री हुई थी। अगली पीढ़ी की फॉर्च्यूनर के अगले साल किसी समय वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।

कथित तौर पर बिल्कुल नए फॉर्च्यूनर को नवीनतम टैकोमा पिकअप ट्रक के अनुरूप एक नया डिज़ाइन मिलेगा और इसमें हल्के हाइब्रिड डीजल इंजन की सुविधा होगी। वहीं एमजी ग्लॉस्टर पिछले महीने कुल 201 यूनिट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 311 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की गिरावट है।

वहीं स्कोडा कोडिएक एसयूवी की सितंबर 2023 में कुल 191 यूनिट की बिक्री दर्ज करने में कामयाब रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 71 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 169 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है। कोडियाक में वोक्सवैगन टिगुआन के साथ बहुत कुछ समानता है।

Skoda Kodiaq facelift

फुल साइज एसयूवी सितंबर 2023 सितंबर 2022
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (-2%)  2,874 2,935
2. एमजी ग्लॉस्टर (-35%) 201 311
3. स्कोडा कोडिएक (169%) 191 71
4. फॉक्सवैगन टिगुआन (55%) 191 123
5. जीप मेरीडियन (-82%) 90 507

वहीं फॉक्सवैगन टिगुआन की पिछले महीनें कुल मिलाकर 191 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सितंबर 2022 में बेचीं गई 123 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 55 प्रतिशत की वृद्धि है। जीप मेरिडियन कुल 90 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 507 यूनिट की बिक्री हुई थी। जिसमें सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

फुल-साइज़ एसयूवी सेगमेंट का जल्द ही कायाकल्प होने की अधिक संभावना है क्योंकि निकट भविष्य में बिल्कुल नई फॉर्च्यूनर, नई कोडिएक और नई टिगुआन भारत में आ सकती हैं। दूसरी पीढ़ी की कोडिएक डिजाइन में विकासवादी दृष्टिकोण अपनाता है और इसका इंटीरियर बिल्कुल नया है। इसमें नई पीढ़ी की सुपर्ब से काफी समानताएं हैं, जिसका खुलासा इस साल के अंत में किया जाएगा।

jeep-meridian-upland-and-x-special-edition.jpg

आगामी टिगुआन और कोडिएक दोनों एसयूवी एमक्यूबी-ईवीओ प्लेटफॉर्म के अपडेटेड संस्करण पर आधारित हैं। वे भारत में 200 बीएचपी की पावर और 320 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करने वाले 2.0 एल टीएसआई चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती हैं, जिसे 7-स्पीड डीसीटी के साथ जारी रखा जा सकता है।