मई 2022 में फुल-साइज एसयूवी की बिक्री के आंकड़े – फॉर्च्यूनर, कोडियाक, ग्लॉस्टर

toyota fortuner GRsport

मई 2022 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,184 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 15 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7793 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर भारत में फुल-साइज़ एसयूवी स्पेस में लंबे समय से लीडर रही है। इस 7-सीटर एसयूवी की नवीनतम पीढ़ी को 2016 में घरेलू स्तर पर पेश किया गया था और हाल ही में जीआर स्पोर्ट संस्करण को लाइनअप में जोड़ा गया है। फॉर्च्यूनर का लीजेंडर संस्करण पिछले साल की शुरुआत से बिक्री पर है और इसे 4X4 विकल्प के साथ भी ख़रीदा जा सकता है।

फॉर्च्यूनर ने मई 2022 के महीने में 1,184 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी सिर्फ 15 यूनिट की बिक्री हुई थी, सालाना आधार पर 7793 फीसदी कि वृद्धि है। अगली जेनरेशन फॉर्च्यूनर के भारत में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है और यह आईएमवी लैडर फ्रेम चेसिस पर बनी रह सकती है।

हालाँकि माना जा रहा है कि इंटीरियर को नई सुविधाएँ और तकनीक मिलेगी, जबकि एक डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन भी पेश किया जा सकता है। 2.8-लीटर जीडी सीरीज डीजल इंजन उच्च शक्ति रेटिंग और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ एक हाइब्रिड तकनीक के साथ मिलकर काम कर सकता है।

Skoda Kodiaq facelift

फुल-साइज एसयूवी मई 2022 मई 2021 
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (7793%)  1,184 15
2. स्कोडा कोडियाक  106
3. महिंद्रा अल्टुरस G4 (900%) 90 9
4. फॉक्सवैगन टिगुआन 54
5. एमजी ग्लॉस्टर (-60%) 51 129
6. सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (-40%) 24 40

पिछले महीने स्कोडा कोडियाक 106 यूनिट कि बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है। फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में तीसरा स्थान महिंद्रा अल्टुरस G4 को मिला है, जो सैंगयॉन्ग रेक्सटन G4 पर आधारित है। कंपनी ने मई 2022 में इसकी 90 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल कि इसी अवधि में इसकी 9 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 900 फीसदी की वृद्धि है।

फॉक्सवैगन तिगुआन की पिछले महीने 54 यूनिट की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2021 में फॉक्सवैगन ने फेसलिफ़्टेड टिगुआन को पेश किया था और अपडेटेड कोडिएक 2022 की शुरुआत में आई थी और दोनों ही 2.0-लीटर चार-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 190 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है।

MG-Gloster-2.jpg

एमजी ग्लॉस्टर मई 2021 में 129 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल के 129 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 60 फीसदी की गिरावट है। वहीं सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 40 यूनिट के मुकाबले 24 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही है। जो कि सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की गिरावट है। फ्रांसीसी कार निर्माता अगले महीने भारत में वॉल्यूम-आधारित C3 कॉम्पैक्ट वाहन को लॉन्च करेगी।