मार्च 2023 में फुल-साइज एसयूवी की बिक्री – फॉर्च्यूनर, कोडिएक, मेरिडियन, ग्लॉस्टर

toyota fortuner-6

Pic Source: Binesh Mani

टोयोटा फॉर्च्यूनर फुल-साइज एसयूवी बिक्री चार्ट में टॉप पर रही है, क्योंकि इसकी मार्च 2023 में कुल 3,108 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है

मार्च 2023 के महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर ने बिक्री चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, क्योंकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 2,984 यूनिट के मुकाबले इसकी 3,108 यूनिट की बिक्री हुई है। जिसमें सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अत्यधिक लोकप्रिय एसयूवी वर्षों से कंपनी के लिए लगातार विक्रेता रही है।

कीमत में लगातार वृद्धि के बावजूद भी टोयोटा फॉर्च्यूनर जापानी निर्माता के लिए एक सराहनीय विक्रेता रही है। यह गलांज़ा, इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ टोयोटा के लिए प्रमुख वॉल्यूम इकट्ठा करने वालों में से एक मॉडल है। अगली पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर के निकट भविष्य में बिक्री पर जाने की उम्मीद है।

यह जल्द ही शुरू होने वाले वैश्विक टैकोमा से डिजाइन प्रेरणा लेगा और इसे 2.8 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा और इसे एक नए प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा। वहीं स्कोडा कोडियाक ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 125 यूनिट की तुलना में पिछले महीनें 416 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 233 प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया है।

फुल-साइज एसयूवी मार्च 2023 मार्च 2022
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (4%) 3,108 2,984
2. स्कोडा कोडिएक (233%) 416 125
3. जीप मेरिडियन 285
4. एमजी ग्लॉस्टर (63%) 247 152
5. फॉक्सवैगन टिगुआन (326%) 132 31
6. सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस 52 52

जीप मेरिडियन फॉर्च्यूनर और कोडिएक के बाद तीसरे स्थान पर रही है और इसकी कुल 285 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। कुछ दिनों पहले ही जीप मेरिडियन अपलैंड और मेरिडियन एक्स के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया था। इन संस्करणों में ढेर सारी अतिरिक्त एक्सेसरीज और विशेषताएं हैं। अधिकृत डीलरशिप्स पर इनकी बुकिंग शुरू हो गई हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

वहीं एमजी ग्लॉस्टर ने पिछले महीने कुल 247 यूनिट की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि 2022 में इसी महीने के दौरान इसकी 152 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसके कारण साल-दर-साल इसकी बिक्री में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फॉक्स वैगन टिगुआन मार्च 2022 में 31 यूनिट की तुलना में 326 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ 132 यूनिट के साथ सूचि में पांचवें स्थान पर रही है।

वहीं सिट्रोएन ने मार्च 2023 में C5 एयरक्रॉस एसयूवी की कुल मिलाकर 52 यूनिट की बिक्री की है, जबकि मार्च 2022 में भी यह आंकड़ा समान यूनिट का था।