जून 2023 में फुल साइज एसयूवी की बिक्री – फॉर्च्यूनर, मेरिडियन, ग्लॉस्टर, कोडियाक

toyota fortuner-8
Pic Source: NiceSuresh Sureshkunissery

टोयोटा फॉर्च्यूनर की जून 2023 के महीने में 3,133 यूनिट की तुलना में 3,086 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट हुई है

जून 2023 के महीने में टोयोटा फॉर्च्यूनर फुल-साइज़ एसयूवी बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है, क्योंकि इसकी 3,000 से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। इस लोकप्रिय एसयूवी की पिछले महीने कुल 3,086 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 3,133 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं जीप मेरिडियन की बिक्री में पिछले महीने बड़ी गिरावट आई है, क्योंकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 1,071 यूनिट के मुकाबले इसकी केवल 282 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जिसमें साल-दर-साल 74 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। अमेरिकी निर्माता ने भारत में मेरिडियन के एंट्री-लेवल ट्रिम्स को बंद कर दिया है और अब इसकी शुरुआती कीमत लिमिटेड (ऑप्शनल) मैनुअल ट्रिम के लिए 32.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

यह लिमिटेड (ऑप्शनल) और लिमिटेड प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध है। लिमिटेड (ऑप्शनल) वेरिएंट 6-स्पीड एमटी और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है। रेंज-टॉपिंग लिमिटेड प्लस को FWD और 4WD ट्रिम्स में खरीदा जा सकता है, जिसे केवल 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मेरिडियन एक्स और अपलैंड वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध है।

jeep-meridian-upland-and-x-special-edition.jpg

फुल साइज एसयूवी की बिक्री जून 2023 जून 2022
टोयोटा फॉर्च्यूनर 3,086 3,133
जीप मेरिडियन 282 1,071
एमजी ग्लॉस्टर 263 151
स्कोडा कोडियाक 194 79
फॉक्सवैगन टिगुआन 133 60

जीप मेरिडियन एक्स लिमिटेड प्लस ट्रिम्स पर आधारित है, जबकि मेरिडियन अपलैंड लिमिटेड (ओ) पर आधारित है। एसयूवी 2.0 लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 170 पीएस की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है। एमजी ग्लॉस्टर जून 2022 में 151 यूनिट के मुकाबले 263 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

वहीं स्कोडा कोडियाक सूची में चौथे स्थान पर रही है। पिछले महीने इस एसयूवी की 194 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 79 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 146 फीसदी की वृद्धि है। वहीं फॉक्सवैगन टिगुआन जून 2022 में 60 यूनिट की तुलना में 133 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ पाँचवे स्थान पर रही है।

volkswagen-tiguan_-6.jpg

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बिल्कुल नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के अगले साल वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है और निकट भविष्य में इसे भारत में भी पेश किए जाने की संभावना है।