अगस्त 2022 में फुल-साइज एसयूवी की बिक्री – फॉर्च्यूनर, मेरीडियन, ग्लॉस्टर, टिगुआन, अल्टुरस G4

jeep meridian-11
Pic Source: Sharmilaa Nivas

टोयोटा फॉर्च्यूनर अगस्त 2022 में 2,581 यूनिट की बिक्री के साथ सेगमेंट में शीर्ष पर रही है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,387 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि है

अगस्त 2022 के महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर ने फुल-साइज एसयूवी बिक्री चार्ट में पहला स्थान बरक़रार रखा है। अच्छी ऑफ-रोडिंग साख वाली जापानी सात-सीटर एसयूवी ने की पिछले महीने कुल मिलाकर 2,581 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गयी 2,387 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है।

वहीं जीप इंडिया ने हाल ही में देश में नई जीप मेरीडियन को पेश किया है और इसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी की कुल 400 यूनिट की बिक्री की है। यह कार मूलरूप से जीप कंपास का तीन पंक्ति वाला वर्जन है। भारत में इसे कुल पाँच वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 29.90 लाख रूपए से लेकर 36.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

हालाँकि तीसरे स्थान पर रही एमजी ग्लॉस्टर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 47 फीसदी की भारी गिरावट देखी है, क्यों कि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 351 यूनिट का था, लेकिन अगस्त 2022 में यह घटकर 185 यूनिट की रही है। हालांकि आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि एमजी ने हाल ही में देश में 2022 एमजी ग्लॉस्टर को अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है।

toyota fortuner-5

फुल साइज एसयूवी अगस्त 2022 अगस्त 2021
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (8%) 2,581 2,387
2. जीप मेरीडियन 400
3. एमजी ग्लॉस्टर (-47%) 185 351
4. फाक्सवैगन टिगुआन 155
5. स्कोडा कोडियाक 151
6. महिंद्रा अल्टुरस G4 (5%) 44 22
7. सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (-50%) 25 50

भारत में अब एमजी ग्लॉस्टर की कीमत 31.99 लाख रुपये से लेकर 40.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं फॉक्सवैगन ने अगस्त 2022 में टिगुआन की कुल मिलाकर 155 यूनिट की बिक्री की है। टिगुआन 2.0-लीटर, टीएसआई, टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इसे पैडल शिफ्टर्स के साथ सात-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक और 4-मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।

वहीं स्कोडा ने पिछले महीने कोडियाक की कुल 151 यूनिट की बिक्री की है। स्कोडा कोडियाक को भी पावर देने के लिए टिगुआन की तरह 2.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं महिंद्रा ने अल्टुरस G4 की 5 फीसदी की वृद्धि के साथ 44 यूनिट की बिक्री की है, क्योंकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 42 यूनिट का था।

Skoda Kodiaq faceliftसूची में सबसे आखिरी पायदान पर सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस रही है, जिसकी अगस्त 2022 में 50 फीसदी की गिरावट के साथ 25 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 50 यूनिट का था। सिट्रोएन ने हाल ही में 2022 सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 36.67 लाख रूपए है और आने वाले महीनों में इसकी भी बिक्री बढने की उम्मीद है।