किआ कैरेंस के पहले आधिकारिक स्केच में फ्रंट, रियर और इंटीरियर आया नजर

Kia Carens Design sketch-2

किआ कैरेंस का अनावरण 16 दिसंबर 2021 को होगा और इसे इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है

किआ इंडिया भारतीय बाजार में कम ही दिनों में एक सफल कार निर्माता बनकर उभरी है और अब कंपनी देश में सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट के बाद एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार को किआ कैरेंस के नाम से जाना जाएगा, जो कि एक तीन पंक्ति वाली कार होगी और इसका डिजाइन एसयूवी से प्रेरित होगा।

किआ कैरेंस को सेल्टोस की तरह प्लेटफार्म पर विकसित किया जा रहा है और यह अपने कई सायकल पार्ट सेल्टोस के साथ साझा कर सकती है। यह ठीक उसी तरह की रणनिति है, जिस पर हुंडई ने क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकाजार को लॉन्च किया है। अब किआ ने कैरेंस के डिजाइन स्केच को जारी किया है।

किआ कैरेंस के फ्रंट में ग्रिल-वाइड क्रोम स्ट्रिप मिलेगी, जिसके साथ दोनों तरफ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप होगा और हेडलैम्प यूनिट में इंटीग्रेटेड डीआरएल और डुअल बीम एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स शामिल होंगे। इसे लेकर किआ डिजाइन सेंटर के प्रमुख और उपाध्यक्ष करीम हबीब ने कहा कि खरीददार तीन-पंक्ति वाले वाहनों में क्या चाहते हैं, कैरेंस इसका सच्चा प्रतिबिंब है।कैरेंस एक फीचर लोडेड कार होगी और इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ होगा। इसके अलावा इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग आदि मिलेंगे। जबकि सेफ्टी के लिए कार को रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीड़ी और 6 एयरबैग आदि मिलेंगे।

पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो उम्मीद है कि यह सेल्टोस के साथ अपने इंजन विकल्प साझा कर सकती है और इसे 1.5 लीटर टर्बो डीजल व 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। पेट्रोल मोटर 114 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि डीजल यूनिट 114 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक होने की संभावना है।भारत में कैरेंस का 16 दिसंबर 2021 को अनावरण होगा और इसे देश में 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई अलकाज़ार, हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, महिंद्रा मराज़ो और मारुती सुजुकी XL6 आदि से होगा। भारत में इसकी कीमत 12 लाख रूपए से लेकर 19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।