खरीदनी है टोयोटा की नई कार तो कीजिए थोड़ा इंतजार, भारत में 4 नए मॉडल होंगे लॉन्च

toyota-yaris-cross-2020-2

टोयोटा भारत में साल 2023 में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें एर्टिगा का रिबैज वर्जन और मारुति सुजुकी YTB का सिबलिंग भी शामिल होगा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में घरेलू बाजार में इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया है और इसे खरीददारों के लिए 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। इसके साथ ही इनोवा क्रिस्टा को जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने की उम्मीद है और इसे सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

खबरों की मानें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ इसके डीजल इंजन को भी पेश किया जाएगा। वहीं इस जापानी निर्माता ने कुछ महीने पहले ही अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को बंद कर दिया था, जबकि 2020 के अंत में अपनी शुरुआत के बाद से ही इसने कंपनी के लिए बिक्री की अच्छी मात्रा को दर्ज किया है, जबकि मारुति सुजुकी की ब्रेजा अब अपने दूसरे जेनरेशन के साथ बिक्री पर है।

माना जा रहा है कि इसकी जगह पर कंपनी एक नई एसयूवी कूप को लॉन्च करेगी, जो कि मूलरूप से मारूति सुजुकी YTB का रिबैज वर्जन होगा, जिसे ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह ही समान रणनीति के साथ पेश किया जाएगा। यह कार अगले हफ्ते 2023 ऑटो एक्सपो में अपना डेब्यू कर सकती है और अप्रैल के आसपास नेक्सा डीलरशिप पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

Toyota Compact Cross-2

टोयोटा कूप एसयूवी के इस साल के अंत में पेश किए जाने की संभावना है। यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा, जो कि लगभग 100 पीएस की पावर विकसित करता है। उम्मीद है कि इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

इसका डिजाइन यारिस क्रॉस से प्रेरित होने की उम्मीद है। वहीं टोयोटा एक नई एमपीवी पर भी काम कर रही है, जिसे इनोवा क्रॉस के नीचे रखा जाएगा और यह एर्टिगा का रीबैज वर्जन होगा, जिसे विदेशी बाजारों में टोयोटा रूमियन के नाम से पेश किया जाता है। इसके भारत में 2023 की दूसरी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Toyota rumion mpv-2

नई टोयोटा एमपीवी में एर्टिगा के समान 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। यह पैडल शिफ्टर्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से जुड़ा होगा। उम्मीद है कि ब्रांड 2023 ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर लैंड क्रूजर 300 की भी कीमतों की घोषणा करेगा। यह 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन के साथ 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।