फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बादशाहत कायम, अप्रैल में हुई बंपर बिक्री

toyota fortuner-7
Pic Source: Rajiv Ranjan

अप्रैल 2023 में फुल साइज एसयूवी की सूची में टोयोटा फॉर्च्यूनर ने पहला स्थान हासिल किया है और इसकी कुल 2,578 यूनिट की बिक्री हुई है

अप्रैल 2023 के महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर फुल साइज एसयूवी बिक्री चार्ट में पहले स्थान पर रही है। इसकी 2022 में इसी अवधि के दौरान 2,022 यूनिट के मुकाबले 27 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ 2,578 यूनिट की बिक्री हुई है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर कई सालों से सेगमेंट लीडर रही है और उम्मीद है कि अगले साल इसे बिल्कुल नया जनरेशन मिल जाएगा।

कंपनी तीसरी जनरेशन का 2024 की शुरुआत में वर्ल्ड प्रीमियर कर सकती है। उम्मीद है कि इसे एक नया प्लेटफॉर्म दिया जाएगा। नई जनरेशन फॉर्च्यूनर में टैकोमा पिकअप ट्रक की तरह इंटीरियर और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है कि इसे ADAS सहित नए फीचर्स और बेहतर इंटीरियर के साथ पेश किया जाएगा। नई फॉर्च्यूनर बेहतर परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज के साथ एक नए डीजल/हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होगी।

वहीं अगर लिस्ट में मौजूद अन्य फुल साइज एसयूवी की बात करें तो जीप मेरिडियन 292 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है। पिछले साल पेश की गई, मेरिडियन की कीमत वर्तमान में 32.95 लाख रुपये है और ये 38.52 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि ये दोनो ही कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। एसयूवी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है और यह 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है।

फुल साइज एसयूवी अप्रैल 2023 अप्रैल 2022
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (27%)  2,578 2,022
2. जीप मेरिडियन 292
3. एमजी ग्लॉस्टर (239%) 281 83
4. स्कोडा कोडिएक (61%) 140 87
5. फॉक्सवैगन टिगुआन (-76%) 31 131

jeep-meridian-upland-and-x-special-edition-2.jpg

वहीं सूची में तीसरे स्थान पर एमजी ग्लॉस्टर रही है। पिछले महीने ग्लॉस्टर की कुल 281 यूनिट बिकी हैं, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान कंपनी इसकी महज 83 यूनिट ही बेच पाईं थीं। इस हिसाब से पिछले साल के मुकाबले एमजी ग्लॉस्टर ने 239 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।

स्कोडा कोडिएक कुल 140 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है। इसने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 87 यूनिट के साथ, 61 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। कोडिएक के अपडेटेड वर्जन को भारत में कुछ दिन पहले ही पेश किया गया था। वहीं फॉक्सवैगन टिगुआन अप्रैल 2023 के लिए पूर्ण आकार की एसयूवी बिक्री तालिका में पांचवें स्थान पर रही है।

Skoda Kodiaq facelift

पिछले महीने इसकी कुल 31 यूनिट ही बिकी हैं, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 131 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की गिरावट है। हुंडई टक्सन और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस जैसी प्रीमियम फाइव-सीटर एसयूवी ने क्रमशः 550 यूनिट और 10 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छुआ है।