पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने खरीदा Kia Carnival का लिमोसिन वेरिएंट

ajay-jadeja-kia-carnival-1

किआ कार्निवल (Kia Carnival) को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था और यह कार भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के बाद किआ मोटर्स (Kia Motors) का दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्ट बन गया है

क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कारों को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है और इन्होंने अपने बेड़े में एक से बढ़कर एक लक्जरी कारें जोड़ी हैं। अब इस लिस्ट में अब पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा का भी नाम जुड़ गया है। अजय जड़ेजा ने  किआ कॉर्निवाल (Kia Carnival) एमपीवी की एक यूनिट उदयपुर के डीलरशिप से खरीदी है।

अजय जडेजा 1992 से लेकर 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और उनके ऊपर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे। हालांकि 2003 में वे सभी आरोपों से मुक्त हुए और उनके ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप सिद्ध नहीं हो पाया, लेकिन इस घटना के बाद उनका क्रिकेटिंग कैरियर पूरी तरह से खत्म हो गया।

अजय जड़ेजा ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया लेकिन एक अभिनेता के रूप में वे यहां बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे। जैसा कि हमने आपको बताया कि जडेजा ने किआ कार्निवल (Kia Carnival) का टॉप-लिमोसिन (Limousine) वैरिएंट खरीदा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपए है। कार्निवल किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) का भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के बाद दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्ट है और इसे फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था।

ajay jadeja kia carnival 1 2

भारत में इस कार का मुकाबला अप्रत्यक्ष रूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) है, जिसकी कीमत इससे बहुत कम है। किआ कॉर्निवाल एक शानदार एमपीवी है और यह 7, 8 और 9 सीटर के एडिशन में उपलब्ध है। ग्राहकों के पास प्रीमियम (Premium), प्रेस्टीज (Prestige) और लिमोसिन (Limousine) के तीन ट्रिम को चुनने का ऑप्शन है।

कार के टॉप वेरिएंट लिमोसिन (Limousine) में बहुत सारी किट हैं, जिसमें लेग सपोर्टर्स के साथ वीआईपी सीटें, रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, डुअल सनरूफ, 18-इंच के अलॉय व्हील, पावर रियर डोर और ट्राइ-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। कंपनी ने कार को ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर और ग्लेशियर पर्ल व्हाइट के तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

पावर देने के लिए किआ कार्निवल (Kia Carnival) में 2.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 पीएस की मैक्सिमम पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है।