भारत में Ford Ranger की टेस्टिंग शुरू, अगले साल हो सकती है लॉन्च

Ford Ranger

फोर्ड रेंजर को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है और यह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित हो सकती है

भारत में कुछ महीने पहले फोर्ड रेंजर (Ford Ranger) पिकअप ट्रक को देखा गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पिकअप को भविष्य में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो से मस्टैंग मच-1 (Mustang Mach-1), रेंजर रैप्टर (Ranger Raptor) और फोकस आरएस (Focus RS) जैसी हाई परफार्मेंस वाली कारों को लॉन्च करने पर विचार कर रही है।

बीएस6 मानकों वाली मस्टैंग साल 2021 में बिक्री पर जा सकता है और यह प्रीमियम स्पेस में ब्रांड की छवि को मजबूत करने के लिए हाई परफार्मेंस वाले मॉडलों में सकता है। हालाँकि फोर्ड द्वारा नए उत्पादों की सीरीज शुरू करना महिंद्रा के साथ उसकी साझेदारी पर निर्भर करेगा और कंपनी ज्यादातर SUV या क्रॉसओवर पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी।

जैसा कि हमने पिछली रिपोर्ट में आपको बताया है कि कंपनी साल 2022 में भारत में एक सी-सेगमेंट एसयूवी को लॉन्च कर सकती है, जो कि नई जेनरेशन महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) पर आधारित होगा। दूसरी ओर भारत में फोर्ड रेंजर के लॉन्च की अटकलें लगाई जा रही हैं और यह इंटरनेशनल लेवल पर काफी मशहूर है और भारत में बिक रही एंडेवर (Ford Endeavour) एसयूवी से काफी समानता रखती है।

Ford Ranger

हालांकि अभी इसके रेंजर की लॉन्च के बारे में कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक घोषमा नहीं की गई है, लेकिन जैसा कि टोयोटा भविष्य में अपने हिलक्स (Toyota Hilux) पिकअप ट्रक को लाने की योजना बना रही है। इसे देखते हुए फोर्ड भविष्य में रेंजर को हिलक्स के मुकाबले खड़ा कर सकती है।

प्रीमियम पिकअप सेगमेंट में रेंजर की व्यावहारिक प्रकृति और ज्यादा लोड की क्षमता इसे खास बनाती है। इस 4-डोर मॉडल में रियर ओर एक बड़ा लोडिंग बे है। इस पिकअप को ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स और हेडलैम्प्स के साथ देखा गया था।

विदेशी बाजारों में यह कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बेची जाती है, लेकिन भारत में इसे 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिल सकता है, जो 165 बीएचपी की अधिकतम पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को दस-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है, जो कि 4WD सिस्टम के माध्यम से सभी चारो व्हील को पावर सप्लाई करता है।