Ford India जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतों में करेगी वृद्धि

Ford Freestyle Flair Edition

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियां भी जनवरी 2021 से अपने कारों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है

अमरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) ने साल 1995 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था और भारत में कंपनी का हेडक्वार्टर मराईमलाई नगर, चेन्नई में स्थित है। चेन्नई और गुजरात के सानंद में कंपनी ने अपने दो प्लांट बनाए हैं और यह भारत में फीगो (Figo), फीगो एस्पायर (Figo Aspire) और इकोस्पोर्ट (EcoSport) जैसी कारों की बिक्री करती है। कंपनी यहां बनी कारों को 40 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है।

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए 1 जनवरी से अपने वाहनों के दामों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि साल 2020 में बुकिंग की गई कारों की कीमत 2021 में डिलीवरी के वक्त ज्यों की त्यों रहेगी। अर्थात पहले बुक की गई कारों की कीमत में वृद्धि नहीं होगी।

फोर्ड इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनय रैना ने कहा कि सभी मॉडल्स की कीमतों में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके अनुसार अलग-अलग मॉडल्स करीब 5000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक महंगी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से की जा रही है।

Ford Ecosport

कंपनी ने आगे कहा कि पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए, जनवरी 2021 में मूल्य वृद्धि के माध्यम से कंपनी को ग्राहकों को उपरोक्त अतिरिक्त लागत के कुछ प्रभाव से गुजरना अनिवार्य हो गया है।

बता दें कि फोर्ड इंडिया से पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने भी कार की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की थी और कहा था कि जनवरी से उसकी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। मारुति ने भी फोर्ड की तरह इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

मारूति सुजुकी का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कंपनी का वाहनों की कीमतों पर विपरित असर पड़ा है। यही वजह है कि कंपनी ने कीमतें बढ़ाकर कुछ ग्राहकों से वसूलने की तैयारी है। जनवरी 2021 से मारुति की गाड़ियां भी महंगी होंगी। हाल ही में किआ मोटर्स और हुंडई ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है।