Ford Freestyle Flair एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.69 लाख से शुरू

Ford Freestyle Flair Edition

फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर की नई रेंज-टॉपिंग में कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स मिला है, जो इसके लुक को काफी शानदार बनाता है

अमेरिकी निर्माता फोर्ड (Ford) ने फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) के एक टॉप वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, जिसे फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर (Ford Freestyle Flair) वेरिएंट का नाम दिया गया है। इस वेरिएंट के बारे में साल की शुरूआत में ही जानकारी दी गई थी।

फ्लेयर वैरिएंट के पेट्रोल मैनुअल ट्रिम की कीमत 7.69 लाख रूपए और डीजल मैनुअल ट्रिम (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) के लिए 8.79 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि भारत में फ्लेयर नेमप्लेट भारत के लिए कुछ नया नहीं है। यह आइकॉन सेडान की लाइनअप का हिस्सा था, जो 1.3-लीटर इंजन द्वारा संचालित थी।

वर्तमान में फ्रीस्टाइल की कीमत 5.99 लाख से लेकर रेंज टॉपिंग फ्लेयर वेरिएंट (एक्स-शोरूम) में 8.79 लाख रुपये है। यह कीमत टाइटेनियम प्लस डीजल मैनुअल की तुलना में 30,000 रूपए ज्यादा है। टाइटेनियम प्लस और फ्लेयर के बीच महत्वपूर्ण अंतर एक्सटेरियर और इंटीरियर में किय़ा गया डिजाइन बदलाव है।

Ford Freestyle Flair Edition-3

फ्लेयर के एक्सटेरियर में ब्लैक कलर की रूफ और बी-पिलर के साथ विपरीत रेड टोन वाले विंग मिरर, रूफ रेल्स और अंडरबॉडी फॉक्स स्किड प्लेट है। साइड प्रोफाइल में फ्लेयर ग्राफिक्स है। नए ग्राफिक्स को टेलगेट पर और अंदर की तरफ देखा जा सकता है, सीट्स में रेड स्ट्रीचिंग के साथ है और डोर ट्रिम में रेड गार्निश भी मिलता है। कार का एक और मुख्य आकर्षण 15 इंच के ब्लैक कलर के अलॉय व्हील है।

फ्रीस्टाइल को ब्लू ओवल द्वारा कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल के रूप में पेश किया गया है। यह कार 1.2-लीटर वाले Ti-VCT थ्री-सिलेंडर नेचुरल-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 6,500 rpm पर 95 bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 4,250 rpm पर 119 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

Ford Freestyle Flair Edition-2

इस यूनिट की फ्यूल इकोनमी 18.5 किमी प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित है, जबकि 1.5-लीटर टीडीसीआई 4-सिलेंडर डीजल यूनिट 3,750 आरपीएम पर 99 बीएचपी पावर और 1,750 से 3,000 आरपीएम के बीच 215 एनएम पीक टॉर्क डेवलप करता है। इसकी फ्यूल इकोनमी 23.8 किमी प्रति लीटर है।

कंपनी ने दोनों पॉवरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा हैं। बता दें कि फोर्ड (Ford) के पास वर्तमान में भारतीय बाजार में अपने सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) है और कंपनी अगले साल तक महिंद्रा (Mahindra) की साझेदारी में एक सी-एसयूवी को लॉन्च कर सकती है।